Tata Harrier ने जबरदस्त सेल से मचाया बवाल- Fortuner की बोलती हो गई बंद….

Tata Harrier टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी के रूप में अपनी पहचान हासिल कर रही है तथा इसमें 4 साल में एक लाख से अधिक यूनिट सेल कर दी है जिसके बाद फॉर्च्यूनर भी इसके आगे फेल हो चुकी हैं।

Tata Harrier Sale – टाटा हैरियर टाटा मोटर्स के सबसे प्रोडक्ट में से एक है तथा यह Compact SUV Car Model है। Tata Harrier को टाटा मोटर्स द्वारा साल 2019 में लांच किया गया था तथा इसमें लांच से लेकर अब तक 4 सालों में एक लाख से ज्यादा यूनिट की बिक्री की है जिसके बाद टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली भारत में कॉन्पैक्ट एसयूवी के रूप में अपनी पहचान हासिल कर ली है।

टाटा मोटर्स द्वारा इस कार को Omega Ark Platform पर बनाया गया है। ‌ Jaguar Land rover टाटा मोटर्स के t8 प्लेटफार्म पर ही निर्मित की गई है। इसके अलावा रेंज रोवर भी इसी प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है इसलिए टाटा हैरियर रेंज रोवर की तरह ही काफी आकर्षक नजर आती है। ‌

टाटा मोटर्स द्वारा भारत में एसयूवी के बदलते स्वरूप को देखते हुए समय-समय पर अपनी कंपनी में बनने वाली एसयूवी में बदलाव किए हैं तथा कस्टमर की जरूरतों को ध्यान में रखकर ही एसयूवी का निर्माण किया गया है इसीलिए टाटा मोटर्स अपने कस्टमर से संपर्क बनाने में सक्षम रहा है और यही कारण उनकी बढ़ती हुई सेल्स में नजर आता है।

टाटा मोटर्स द्वारा हैरियर टाटा में अबतक अधिकतर एडिशन शेयर किए गए हैं जिसमें Dark Edition, Camo Edition और Red Dark Edition शामिल है। टाटा मोटर्स कंपनी द्वारा इस 5 सीटर एसयूवी में 19 साल का ऑप्शन भी उपलब्ध है। ‌ टाटा हैरियर की शुरुआती कीमत ₹1500000 से शुरू है तथा इसकी उच्चतम कीमत 24.07 लाख रुपए है।