AISSEE 2025 result Yahvi Tomar

सैनिक स्कूल की परीक्षा में Shiromani Institute की यहवी तोमर ने रचा इतिहास – ऑल इंडिया रैंक 33!

जयपुर/बेगूसराय – नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर आज, 22 मई 2025 को घोषित कर दिया है। इसी के साथ ही शिरोमणि इंस्टीट्यूट की एक छात्रा ने कमाल कर दिखाया है। दरअसल, संस्थान की छात्रा यहवी तोमर ने पूरे देश में ऑल इंडिया रैंक 33 हासिल कर राजस्थान टॉप किया है।

आपको बता दे की यहवी तोमर की इस सफलता से न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि पूरे संस्थान में खुशी की लहर दौड़ गई है। उनके पिता अनुज कुमार और मां पारुल राठी ने बेटी की उपलब्धि पर गर्व जताते हुए कहा कि यह दिन उनके जीवन का सबसे यादगार क्षण है।

अगर, परिणाम की बात करें तो यहवी तोमर को गणित में 200 अंक में से 192 अंक मिले, जबकि इंटेलिजेंस में 50 अंक में से 50 अंक हासिल किया और अंग्रेज़ी में 50 में से 46 अंक हासिल किया। जनरल साइंस में 50 में से 44 अंक मिले और सामाजिक विज्ञान में 50 में से 46 अंक हासिल किया। कुल मिलाकर, यहवी ने लगभग हर विषय में बेहतरीन प्रदर्शन कर मिसाल कायम की है।

इधर, शिरोमणि इंस्टीट्यूट के शिक्षकों ने भी इस सफलता को संस्थान की कड़ी मेहनत और छात्रा की लगन का परिणाम बताया। शिरोमणि इंस्टीट्यूट के निदेशक ने कहा, “यहवी ने यह साबित कर दिया कि लगन, अनुशासन और समर्पण से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।”

यहवी की मां पारुल राठी ने कहा, “हमने बेटी को हमेशा प्रेरित किया कि वह खुद पर भरोसा रखे और मेहनत करे। आज वह पूरे राज्य में सबसे ऊपर है, इससे बड़ी खुशी कोई और नहीं हो सकती।”

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now