बेगूसराय सदर अस्पताल ; डॉक्टर सोते रहे, मरीज तड़पता रहा, इमरजेंसी में भी नहीं मिला इलाज…

सुमन सौरब
2 Min Read

Begusarai Sadar Hospital : एक तरफ ‘बिहार सरकार’ स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने का दावा कर रही है तो, वहीं दूसरी तरफ जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। ताजा मामला बेगूसराय सदर अस्पताल का है, जहां एक डॉक्टर का अमानवीय और गैर-जिम्मेदाराना चेहरा सामने आया है। अस्पताल में तैनात एक डॉक्टर ने न सिर्फ एक मरीज को देखने से इनकार कर दिया, बल्कि उसके साथ बदसलूकी भी की।

जानकारी के मुताबिक, शहर के भारद्वाज नगर निवासी अमरेंद्र मिश्रा जिन्हें सांप ने काट लिया था। वो अपनी जान बचाने के लिए सुबह करीब 5 बजे ही सदर अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां जो कुछ हुआ, वह स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।

आराम फरमाते रहे डॉक्टर, मरीज करता रहा मिन्नतें

अमरेंद्र मिश्रा ने बताया कि वह अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे थे, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर से उन्होंने इलाज की गुहार लगाई। लेकिन डॉक्टर ने पहले उन्हें “थोड़ा रुकने” के लिए कहा और बाद में इलाज करने से साफ इनकार कर दिया। मरीज का आरोप है कि डॉक्टर न तो इमरजेंसी वार्ड में थे, और न ही अपने चैंबर में, बल्कि वह अपने निजी रूम में आराम फरमाते हुए पाए गए।

जब अमरेंद्र मिश्रा और उनके परिजनों ने डॉक्टर को ड्यूटी का हवाला देते हुए मरीज को देखने की अपील की, तो डॉक्टर ने उल्टे उनके साथ दुर्व्यवहार किया। मरीज का यह भी आरोप है कि जब उन्होंने डॉक्टर से दोबारा मिलने की कोशिश की, तो डॉक्टर ने गार्ड को बुला कर उन्हें बाहर निकलवा दिया

डॉक्टर की संवेदनहीनता की निंदा

घटना के बाद अमरेंद्र मिश्रा और उनके परिजन बेहद आक्रोशित नजर आए। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है जब सदर अस्पताल में इस तरह की लापरवाही और असंवेदनशीलता सामने आई हो। अक्सर मरीजों को यहां इलाज के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है और डॉक्टरों का रवैया बेहद गैर-पेशेवर होता है।

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।