Begusarai News : बेगूसराय से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां लीची गले की सांस नली में फंस जाने के कारण एक डेढ़ वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान वीरपुर पूर्वी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या- 5 निवासी मोहम्मद अखलाक के पुत्र मोहम्मद रियान के रूप में हुई।
लीची का बीज बना जानलेवा
जानकारी के अनुसार, बुधवार की देर शाम रियान अपने घर के आंगन में खेलते-खेलते लीची खा रहा था। इस दौरान उसने पूरी लीची मुंह में डाल ली, जिसमें बीज भी था। अचानक लीची का बीज उसकी सांस नली में फंस गया, जिससे वह बुरी तरह से घुटने लगा और उसकी सांसें रुकने लगीं। यह देख परिजनों में हड़कंप मच गया।
इलाज के लिए दौड़-धूप, लेकिन नहीं बच सकी जान
परिजन आनन-फानन में रियान को वीरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद भी उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ। प्राथमिक उपचार के बाद उसे तुरंत बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में भी बच्चे की स्थिति नाजुक बनी रही।
फिर परिजन उसे एक निजी अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। निजी हॉस्पिटल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मोहम्मद रियान को मृत घोषित कर दिया। हलाकि, डॉक्टरों ने बच्चे के गले में फंसी लीची को किसी तरह निकाल लिया था, लेकिन तब तक रियान की सांसें थम चुकी थीं। शरीर में ऑक्सीजन की कमी और लंबे समय तक सांस बंद रहने के कारण उसकी मौत हो चुकी थी।