Bihar Assembly Elections 2025

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 कब होंगे? कितने फेज में होगी वोटिंग, ये रही पूरी अपडेट….

Bihar Assembly Elections 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, निर्वाचन आयोग ने राज्य में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अपनी सक्रियता तेज कर दी है। जानकारी के अनुसार, इस बार चुनाव दो से तीन चरणों में कराए जा सकते हैं। साथ ही चुनाव की तारीखें तय करते समय बिहार के प्रमुख त्योहार दिवाली और छठ पूजा को ध्यान में रखा जाएगा, ताकि आम लोगों को किसी भी तरह की असुविधा न हो।

बिहार विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है। ऐसे में चुनाव प्रक्रिया को हर हाल में इससे पहले पूरा किया जाना आवश्यक है। यही कारण है कि चुनाव आयोग अभी से तैयारियों में जुट गया है। सूत्रों के अनुसार, मुख्य चुनाव आयुक्त इसी जून महीने में बिहार का दौरा करेंगे और राज्य में चुनाव से जुड़ी तैयारियों का जायजा लेंगे।

आपको बता दे की चुनाव आयोग इस बार मतदाता सूची को लेकर किसी तरह के विवाद या सवालों से बचने की कोशिश कर रहा है। महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली जैसे राज्यों में मतदाता सूचियों को लेकर जो आरोप लगे थे, उनसे सबक लेते हुए आयोग बिहार में बेहद सतर्कता बरत रहा है।

इसके तहत बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। सभी बीएलओ को पहचान पत्र भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं ताकि वे घर-घर जाकर मतदाता सत्यापन का कार्य कर सकें। आयोग का उद्देश्य है कि 18 साल की उम्र पूरी कर चुके सभी नए मतदाताओं के नाम समय पर मतदाता सूची में जोड़े जा सकें। जल्द ही राज्यभर में एक विशेष अभियान भी शुरू किया जाएगा, जिसमें मतदाता सूची को अपडेट किया जाएगा।

खत्म होगा डुप्लीकेट EPIC नंबर का झंझट

चुनाव आयोग ने इस बार डुप्लीकेट EPIC (Electors Photo Identity Card) नंबर को पूरी तरह से समाप्त करने का निर्णय लिया है। इससे मतदाता पहचान को लेकर किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोका जा सकेगा। हर मतदाता का यूनिक EPIC नंबर होगा, जिससे पारदर्शिता बढ़ेगी।

पिछली बार तीन चरणों में हुआ था चुनाव

गौरतलब है कि पिछले बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में मतदान तीन चरणों में हुआ था।

  • पहले चरण में 71 सीटों पर
  • दूसरे चरण में 94 सीटों पर
  • तीसरे चरण में 78 सीटों पर मतदान हुआ था।
    वहीं, 10 नवंबर 2020 को नतीजे घोषित किए गए थे।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now