नावकोठी/बेगूसराय : प्रखंड के डफरपुर पंचायत के छतौना बूढ़ी गंडक नदी पर बने छतौना पुल के दोनों तरफ स्थित रेलिंग में बड़ा गैप छोड़ दिए जाने और सड़क धंसने से दुर्धटना की आशंका बनी रहती है।पुल के रेलिंग में बड़े – बड़े गैप छोड़ दिया गया है।
विदित हो कि इस पुल की प्राक्कलित राशि 13 करोड़ 97 लाख 63हजार रुपये है। ग्रामीण विकास कार्य विभाग की देखरेख में चाणक्या टेक्नोज प्राइवेट लिमिटेड ने पुल एवं एप्रोच पथ का निर्माण करवाया था।उक्त पुल के निर्माण को लेकर छतौना नावकोठी सहित अन्य ग्रामीणों के द्वारा बहुत दिनों तक आंदोलन चलाया गया था।इस पुल के लिए पटना हाईकोर्ट में याचिका भी दायर किया गया था।
अन्ततः पटना हाईकोर्ट के निर्देश पर इस पुल के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ ।पुल बन जाने के बावजूद भी एप्रोच पथ निर्माण के अभाव में वर्षों तक पुल नकारा बना रहा।इसके बाद किसानों के मुआवजे,जमीन अधिग्रहण आदि के मुद्दे पर नावकोठी प्रखण्ड के जन प्रतिनिधियों के द्वारा पहल की गयी थी।
इस पुल की लंबाई 253 मीटर है।बहुत प्रयास के बाद इस पुल का शिलान्यास 2012 में किया गया और 16 अगस्त 2021 में इसका उद्घाटन किया गया।पुल के साथ बना कालीकरण पथ जगह-जगह उखड़ गया और बारिश के कारण रोड के दोनों साइड में बड़े – बड़े गड्ढे हो गए हैं। खानापूर्ति के नाम पर गड्ढे के बगल में ईंट का राविश डालकर छोड़ दिया गया। वह भी इस बारिश में बह गया।
ग्रामीणों ने बताया कि यदि प्रशासन इस पर ध्यान नहीं देता है तो कभी भी बड़ी दुर्धटना हो सकती है और इसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।कई दुर्घटना हो चुकी है जिसमें कई गाड़ी क्षतिग्रस्त व सवार चोटिल हो चुके हैं।जबकि इस पुल से होकर प्रखंड व अंचल सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ियों का आवागमन होता है।वहीं बखरी अनुमंडल मुख्यालय से जिला मुख्यालय बेगूसराय जानेवाली मुख्य सड़क है।