बेगूसराय : हाथीदह-बरौनी रेलखंड पर थर्मल बस स्टैंड चौक के पास बनेगा फ्लाइओवर…

सुमन सौरब
2 Min Read

Begusarai News : बेगूसराय जिलावासियों के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। वर्षों से लंबित गुप्ता बांध सड़क को अब दो लेन में विस्तारित करने की प्रक्रिया तेज़ हो गई है। चकिया-थर्मल से तेघड़ा अधारपुर तक करीब 18 किमी लंबी इस सड़क को अब नेशनल हाईवे 31 (NH-31) से जोड़ने की तैयारी भी जोर पकड़ रही है। इस कड़ी में थर्मल बस स्टैंड के पास, शक्र चौक स्थित हाथीदह-बरौनी रेलखंड के ऊपर एक फ्लाइओवर ब्रिज (आरओबी) का निर्माण किया जायेगा…

दरअसल, शनिवार को डीएम तुषार सिंगला (DM Tushar Singla) ने प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ कसहा-बरियाही गांव स्थित गुप्ता बांध सड़क का निरीक्षण किया। उन्होंने बारो-निपनियां इलाके में सड़क किनारे बसे लोगों को अलग शिफ्ट करने का निर्देश तेघड़ा एसडीओ राकेश कुमार, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी और अंचल अधिकारी को दिया। इसके अलावा डीएम ने सदर एसडीओ राजीव कुमार को निर्देश दिया कि रेलवे ट्रैक के पश्चिमी छोर से गुप्ता बांध सड़क को NH-31 से जोड़ने के लिए दक्षिणी छोर पर प्रस्तावित फ्लाइओवर के निर्माण का प्रस्ताव तैयार करें।

क्या होगा लाभ?

गुप्ता बांध सड़क चौड़ीकरण और फ्लाइओवर के निर्माण से बेगूसराय को न सिर्फ एक नया बाइपास मिलेगा, बल्कि NH-31 और NH-28 पर ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा। साथ ही, सिमरिया गंगा तट जाने वाले श्रद्धालुओं को भी सीधा और सुगम मार्ग मिलेगा। बलिया से तेघड़ा तक गुप्ता बांध सड़क पर यात्रा पहले से अधिक आसान और सुरक्षित हो जाएगी।

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।