Begusarai News : बेगूसराय जिलावासियों के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। वर्षों से लंबित गुप्ता बांध सड़क को अब दो लेन में विस्तारित करने की प्रक्रिया तेज़ हो गई है। चकिया-थर्मल से तेघड़ा अधारपुर तक करीब 18 किमी लंबी इस सड़क को अब नेशनल हाईवे 31 (NH-31) से जोड़ने की तैयारी भी जोर पकड़ रही है। इस कड़ी में थर्मल बस स्टैंड के पास, शक्र चौक स्थित हाथीदह-बरौनी रेलखंड के ऊपर एक फ्लाइओवर ब्रिज (आरओबी) का निर्माण किया जायेगा…
दरअसल, शनिवार को डीएम तुषार सिंगला (DM Tushar Singla) ने प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ कसहा-बरियाही गांव स्थित गुप्ता बांध सड़क का निरीक्षण किया। उन्होंने बारो-निपनियां इलाके में सड़क किनारे बसे लोगों को अलग शिफ्ट करने का निर्देश तेघड़ा एसडीओ राकेश कुमार, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी और अंचल अधिकारी को दिया। इसके अलावा डीएम ने सदर एसडीओ राजीव कुमार को निर्देश दिया कि रेलवे ट्रैक के पश्चिमी छोर से गुप्ता बांध सड़क को NH-31 से जोड़ने के लिए दक्षिणी छोर पर प्रस्तावित फ्लाइओवर के निर्माण का प्रस्ताव तैयार करें।
जिला पदाधिकारी बेगूसराय, श्री तुषार सिंगला द्वारा चकिया थर्मल हाल्ट से तेघड़ा अनुमंडल अंतर्गत आधारपुर तीन मुहानी तक निर्मित गुप्ता बांध के चौड़ीकरण हेतु स्थल निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के क्रम मे प्रखंड विकास पदाधिकारी तेघड़ा एवं अन्य पदाधिकारी सहित जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। pic.twitter.com/RLfjXujYtL
— जिला प्रशासन बेगूसराय (@DM_Begusarai) April 5, 2025
क्या होगा लाभ?
गुप्ता बांध सड़क चौड़ीकरण और फ्लाइओवर के निर्माण से बेगूसराय को न सिर्फ एक नया बाइपास मिलेगा, बल्कि NH-31 और NH-28 पर ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा। साथ ही, सिमरिया गंगा तट जाने वाले श्रद्धालुओं को भी सीधा और सुगम मार्ग मिलेगा। बलिया से तेघड़ा तक गुप्ता बांध सड़क पर यात्रा पहले से अधिक आसान और सुरक्षित हो जाएगी।