Begusarai News

बेगूसराय के शहीद पवन पंडित के घर पहुंचे तेजस्वी यादव, परिजनों को दी 1 लाख की सहायता राशि..

Begusarai News : गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बेगूसराय के नावकोठी प्रखंड अंतर्गत अब्बुपुर गांव में आगमन हुआ। वे हाल ही में शहीद हुए सेना के जवान पवन पंडित के आवास पहुंचे, जहां उन्होंने शोकसंतप्त परिजनों से मुलाकात की और शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।

तेजस्वी यादव ने सबसे पहले शहीद पवन पंडित के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इसके उपरांत उन्होंने शहीद की पत्नी सुधा देवी, माता-पिता तथा अन्य परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और पारिवारिक स्थिति की जानकारी ली।

नेता प्रतिपक्ष ने शहीद के परिजनों को 1 लाख रुपए की तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की और आश्वासन दिया कि वे नीतीश सरकार से मिलने वाले घोषित मुआवजे की राशि 50 लाख रुपए दिलाने के लिए स्वयं मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा-

“मैं इस पवित्र धरती और उस मां-बाप को सलाम करता हूं जिन्होंने ऐसे वीर सपूत को जन्म दिया, जिसने देश की सेवा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया।”

तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से शहीद जवानों को 50 लाख रुपए की सहायता देने का प्रावधान है, लेकिन दुर्भाग्यवश पवन पंडित के परिजनों को अब तक यह राशि नहीं मिल सकी है। उन्होंने कहा कि वे इस मामले को गंभीरता से उठाएंगे ताकि शहीद के परिवार को उनका हक जल्द से जल्द मिल सके।

करीब आधे घंटे तक तेजस्वी यादव शहीद के घर पर रुके। इस दौरान उनके साथ स्थानीय राजद नेता, कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी रही। परिजनों ने भी नेता प्रतिपक्ष के प्रति आभार प्रकट किया और सरकार से जल्द सहायता दिलाने की अपील की।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now