Begusarai News : बिहार में शराबबंदी कानून के बावजूद भी अवैध शराब कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला बेगूसराय से सामने आया है, जहां शराब की गुप्त सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराबियों ने हमला कर दिया। इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। मामला चकिया थाना क्षेत्र के मल्हीपुर बिन टोली गांव की है।
गुप्त सूचना पर पहुंची थी पुलिस टीम
जानकारी के अनुसार, चकिया थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि मल्हीपुर बिन टोली गांव में अवैध रूप से शराब बनाई और बेची जा रही है। सूचना की पुष्टि के लिए पुलिस ने एक टीम गठित कर गांव में छापेमारी की योजना बनाई। जैसे ही पुलिस टीम गांव पहुंची, वहां पहले से मौजूद शराबियों ने पुलिस पर हमला कर दिया।
पत्थरबाजी कर भागने को मजबूर किया
पुलिस द्वारा गांव में दबिश दी गई तो वहां मौजूद लोगों ने अचानक उग्र रूप ले लिया। शराबियों ने पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया। अचानक हुए इस हमले से पुलिसकर्मियों को अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागना पड़ा। इस पथराव में कई पुलिसकर्मियों को चोटें आईं, हालांकि किसी की हालत गंभीर नहीं है।
9 लोग गिरफ्तार, कार्रवाई जारी
हमले के बाद पुलिस ने खुद को तुरंत मोर्चा संभाला और गांव में दोबारा दबिश दी। पुलिस की तत्परता और सख्ती के चलते इस मामले में कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 5 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल हैं। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है।