Begusarai News : एक ओर जहां देश के जवान देश की सुरक्षा में सरहद पर तैनात हैं। वहीं, उनके परिवार अपने ही गांव में असुरक्षित हैं। बेगूसराय से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। दरसअल, साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या-2 निवासी कृष्णदेव शाह को एक महीने पहले गोली मार दी गई, लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी न आरोपी गिरफ्तार हुए, न ही पीड़ित को सुरक्षा मिली।
जवान के परिवार पर जानलेवा हमला
बता दे की कृष्णदेव शाह के तीन बेटे हैं। दो बेटे आर्मी में तैनात हैं और तीसरा बेटा बिहार पुलिस में है। कृष्णदेव शाह ने आरोप लगाया है कि उनकी तलाकशुदा बहू खुशबू कुमारी और उसका भाई चितरंजन कुमार उनसे 15 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहे थे। जब उन्होंने मना किया, तो खुशबू ने साजिश के तहत अपने भाई चितरंजन को भेजा और गोली मारवा दी।
एफआईआर दर्ज, लेकिन न्याय नहीं
घटना के बाद कृष्णदेव शाह ने साहेबपुरकमाल थाना में लिखित शिकायत दी। लेकिन एक महीने के बाद भी पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। परिजनों का आरोप है कि पुलिस उल्टे पीड़ित पक्ष पर ही दबाव बना रही है, उन्होंने प्रशासन से बार-बार न्याय की गुहार लगाई, लेकिन अब तक केवल आश्वासन ही मिला है। इस मामले पर पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और अब तक मिले तथ्यों के आधार पर घटना पूरी तरह से सत्य नहीं प्रतीत होती। पुलिस ने सभी बिंदुओं पर जांच करने की बात कही है।