Suzuki Avensis 125: ऊबड़-खाबड़ सड़कों पर आसानी से दौड़ेगा ये स्कूटर, शानदार माइलेज के साथ कीमत भी कम…

2 Min Read

Suzuki Avensis 125: देश में दोपहिया वाहनों का ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है ताकि संकरी जगहों पर भी स्कूटर को ले जाने में दिक्कत न हो। आज हम आपके लिए एक ऐसा स्कूटर लेकर आए हैं, जो संकरी जगहों में मक्खन की तरह दौड़ता है। इस स्कूटर का नाम Avenis 125 है। सुजुकी के इस स्कूटर से आप किसी भी सड़क या गली में चला सकते हैं। यह वजन में भी हल्की होती है। आइए जानते हैं इस स्कूटर के बारे में विस्तार से।

49.6 kmpl का शानदार रेंज : Suzuki Avensis 125 की सीट की ऊंचाई 780mm है। जिससे कम हाइट वाले लोग भी इसे बड़ी आसानी से चला सकते हैं। स्कूटर में 124.3 सीसी का इंजन मिलता है। ये स्कूटर 49.6 kmpl का बेहतरीन माइलेज प्रदान करता है। 5.2 लीटर का इसमें फ्यूल टैंक दिया गया है।

3 वेरिएंट और 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध : Avenis 125 का दमदार इंजन 8.58 bhp की पावर देता है। जिसके कारण यह स्कूटर खराब सड़कों पर भी राइडर को स्मूथ ट्रैवल एक्सपीरियंस देता है। यह स्कूटर बाजार में 106206 लाख रुपये एक्स-शोरूम में उपलब्ध है। यह 3 वेरिएंट और 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसका टॉप वेरिएंट 108842 लाख रुपए में उपलब्ध है।

कुछ खास : Suzuki Avenis 125 का इंजन 10 एनएम का टॉर्क देता है। इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक हैं। इसमें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। इसकी मदद से राइडर द्वारा लेफ्ट साइड ब्रेक लगाने पर रियर व्हील के लॉक होने या स्लिप होने की कोई संभावना नहीं रहती है। वहीं, इसकी मदद से ब्रेकिंग डिस्टेंस भी कम हो जाता है।

Share This Article
Follow:
नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।
Exit mobile version