Begusarai News : बेगूसराय के “गांधी स्टेडियम” में बिहार दिवस के दूसरे दिन भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के स्थानीय कलाकारों और छात्र-छात्राओं ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत सुप्रसिद्ध लोक गायिका वंदना सिन्हा की प्रस्तुति से हुई। उन्होंने मात्र 15 मिनट में कई पारंपरिक लोक गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उनकी मधुर आवाज़ और भावपूर्ण गायन ने समां बांध दिया। तालियों की गूंज ने दर्शकों की सराहना को साफ़ बयां किया।
इसके पश्चात बीहट स्थित मिथिलांनल स्कूल की छात्राओं ने पारंपरिक नृत्य की खूबसूरत प्रस्तुति दी। छात्राओं की सजगता, अनुशासन और सांस्कृतिक समर्पण की झलक उनके नृत्य में स्पष्ट दिखी। वहीं बेगूसराय के मशहूर ग़ज़ल गायक राजेश शाह ‘राजी’ ने भी अपनी सुरीली ग़ज़लों से लोगों के दिल जीत लिए।
कार्यक्रम में डीएम तुषार सिंगला, मेयर पिंकी देवी, डिप्टी मेयर अनिता राय, पूर्व मेयर संजय कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष रुदल राय, निगम पार्षद उमेश राय, जिला परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान, उपाध्यक्ष राजीव कुमार, डीडीसी सोमेश बहादुर माथुर, डीटीओ मनोज कुमार, सदर एसडीएम राजीव कुमार, आर्यभट्ट कोचिंग संस्थान के निदेशक प्रो. अशोक कुमार सिंह ‘अमर’, समाजसेवी दिलीप कुमार सिन्हा, सदर डीसीएलआर एशौर्य कश्यप, और रिफाइनरी के अधिकारी शिव शंकर सिंह समेत कई गणमान्य अतिथि दर्शक दीर्घा में मौजूद थे।