BCA अंडर-23 सेंट्रल जोन मैच में बेगूसराय ने सुपौल को 274 रनों से हराया, 3 खिलाडियों ने लगाया शतक…

सुमन सौरब
2 Min Read

BCA Under-23 Central Zone : बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा बेगूसराय के बरौनी फर्टिलाइजर के मैदान पर आयोजित बीसीए अंडर – 23 सेंट्रल जोन में आज का मुकाबला सुपौल और बेगूसराय के बीच खेला गया जिसमें बेगूसराय के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए बेगूसराय की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 369 रन बनाया। बेगूसराय की ओर से पृथ्वी राज ने 114 रन और जयंत गौतम 106 रन, और कप्तान गुलशन कुमार 100 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए सुपौल की ओर से सादिक राजा 3 विकेट और मोहित 2 विकेट प्राप्त किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपौल की टीम 23 ओवर में सभी विकेट खोकर 95 रन बनाएं सुपौल की ओर से अमन 18 रन और अनमोल 16 रन बनाए गेंदबाजी करते हुए बेगूसराय की ओर से सुधांशु राज 4 विकेट तथा हर्ष वर्मा 3 विकेट प्राप्त किए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बेगूसराय के कप्तान गुलशन को बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश संयुक्त सचिव बंटी कुमार जितेंद्र कुमार मुन्ना कुमार बीसीए पैनल के अंपायर शाहिद अख्तर ने संयुक्त रूप से प्रदान किया ।

इस मैच के मुख्य अंपायर के रूप में तैयब हुसैन और अमित रंजन थे। ऑनलाइन स्कोरर के रूप में रामकुमार और ऑफलाइन स्कोरर के रूप में विश्वजीत थे।25 मार्च को मुकाबला समस्तीपुर और सहरसा के बीच खेला जाएगा।

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।