Sudeep Kumar of Begusarai

बेगूसराय के सुदीप कुमार बने IIS अधिकारी, जानें- पत्रकारिता से प्रशासनिक सेवा तक का सफर…

Sudeep Kumar of Begusarai : संघर्ष और मेहनत के बल पर सफलता की नई इबारत लिखने वाले बेगूसराय के सुदीप कुमार (Sudeep Kumar of Begusarai) ने जिला का नाम रोशन किया है। पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने बेहतरीन कार्य से पहचान बनाने के बाद अब उन्होंने कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर भारतीय सूचना सेवा (Jr. IIS) में स्थान हासिल किया है। जो भारत सरकार की कार्यकारी शाखा की केंद्रीय सिविल सेवा का एक हिस्सा है, जिसमें ग्रुप ए और ग्रुप बी के अधिकारी शामिल होते हैं. सुदीप ग्रुप बी के अधिकारी के रूप में चयनित हुए हैं.

शिक्षा और प्रारंभिक सफर

सुदीप कुमार ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बिहार के बेगूसराय में पूरी की। इसके बाद, उन्होंने देश के प्रतिष्ठित भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC), दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा प्राप्त किया। वे 2021-22 बैच के छात्र रहे हैं। पत्रकारिता में रुचि के कारण उन्होंने इस क्षेत्र में करियर बनाने का निर्णय लिया।

पत्रकारिता करियर और अधिकारी बनने तक का सफर

सुदीप ने अपने करियर की शुरुआत देश के बड़े मीडिया संस्थान इंडिया टुडे से की। अपनी मेहनत और बेहतरीन पत्रकारिता के दम पर जल्द ही वे Zee News हिंदी में शामिल हुए, जहां वे वर्तमान में कार्यरत हैं पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के बाद, सुदीप कुमार ने प्रशासनिक सेवा में जाने का फैसला किया। उन्होंने कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय सूचना सेवा (Jr. IIS) में जगह बनाई। यह सेवा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधीन काम करती है और सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने की अहम जिम्मेदारी निभाती है।

बेगूसराय में जश्न का माहौल

सुदीप कुमार के इस शानदार सफर पर उनके परिवार, मित्रों और बेगूसराय के लोगों को गर्व है। उनकी इस उपलब्धि से जिले के युवाओं को भी नई प्रेरणा मिली है। स्थानीय लोग उन्हें शुभकामनाएँ दे रहे हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now