Bihar Land News : यदि आप भी बिहार के निवासी है और हाल ही में जमीन खरीदने की सोच रहे है तो यह खबर आपके बड़े काम की है. क्योंकि कई बार ऐसा होता है लोग जिंदगीभर की जमापूंजी खर्च करके अपने लिए जमीन खरीदते हैं. लेकिन एक छोटी-सी चूक उन्हें इस कदर महंगी पड़ती है कि वो अपनी मेहनत की कमाई लगाकर बुरी तरह फंस जाते हैं और कहीं के नहीं रहते है….
दरसअल, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार के जमीन खरीदारों को सतर्क कर रहा है और जांच पड़ताल करके ही जमीन खरीदने की सलाह दी है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बिहार के लोगों को सचेत करते हुए बताया है कि अगर आप जमीन खरीद रहे हैं तो कुछ चीजों की जांच जरूर करें. इसके लिए कुछ बातों की डिटेल्स जमीन खरीदने से पहले जरूर जान लेना चाहिए…
बिहार में जमीन खरीदने से पहले ये जानकारी चेक करें…
- क्या जमीन विक्रेता की जमाबंदी ऑनलाइन है?
- जमाबंदी देखने के लिए यहां क्लिक करें
- क्या उस जमाबंदी में आपके द्वारा खरीदा जा रहा खेसरा का नंबर और रकबा दर्ज है?
- क्या जमीन विक्रेता की जमाबंदी स्वयं उनके नाम से है?
- अगर नहीं, तो क्या जमीन विक्रेता के पास सभी हिस्सेदारों की लिखित सहमति है?
नोट : अगर ऊपर दिए गए सुझाव के हिसाब से कुछ भी नहीं है तो, जमीन खरीदने से बचिए. क्योंकि आप जमीन नहीं विवाद खरीदने जा रहे हैं. ध्यान रहे….! जमीन में मालिकाना हक के लिए दाखिल खारिज जरूरी है. और हाँ…दाखिल खारिज के लिए जमीन विक्रेता का सही हक जरूरी है, जो ऑनलाइन जमाबंदी से ही प्रमाणित होगा…