iPhone 15: अब Tata ग्रुप बनाएगा i-Phone 15! इंडिया को मिलेगा बूस्ट….

4 Min Read

iPhone 15 : एप्पल दुनिया की जानी मानी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट कंपनी है. हाल ही में इसके लेटेस्ट फोन आईफोन 14 और 14 प्रोमैक्स लांच हुए थे. जल्दी ही यह कंपनी आईफोन की नयी सीरीज आईफोन 15 के दो नए फोन्स लॉन्च करने के लिए तैयार है. जैसा कि आप जानते हैं आईफोन के प्रत्येक फोन में कुछ खास फीचर्स होते हैं जिसकी वजह से यह और सभी मोबाइल हटकर होता है और लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता है. लेकिन आपको बता दें इस बार लांच होने वाला आईफोन 15 भारतीय लोगों के लिए कुछ अलग ही वजह से पास होने वाला है. आइए जानते हैं क्या है वह वजह?

एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल जानी-मानी कंपनी Wistron Corp’s को भारतीय कंपनी टाटा ग्रुप ने खरीद लिया था. आपको बता दें टाटा ग्रुप एक जाने-माने स्टील कंपनी है. लेकिन इस स्टील से लेकर सॉफ्टवेयर बनाने वाली इस कंपनी को एप्पल की नई सीरीज आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस के निर्माण का ऑर्डर मिला है. अर्थात यह कह सकते हैं कि आईफोन की आने वाली सीरीज की मैन्युफैक्चरिंग भारत में होने वाली है. इस वजह से ये फोन थोड़े सस्ते भी मिल सकते हैं. आपको बता दें इस साल इन दोनों के फोन्स के लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है.

वर्तमान में भारत में एप्पल के लिए आईफोन का असेंबल Foxconn, Luxshare or Pegatron जैसी कंपनी करती है लेकिन अब टाटा ग्रुप के जुड़ने के बाद यह कहा जा रहा है कि टाटा ग्रुप इस कंपनी के लिए चौथा आईफोन असेम्ब्लर बन सकता है. लोगों के बीच एप्पल के फोन हमेशा ट्रेंड होने की वजह से नए सप्लायर को हमेशा छोटा आर्डर ही दिया जाता है इसलिए इस नई कंपनी के जुड़ने के बाद इससे भी यही उम्मीद की जा रही है.

रिपोर्ट में यह कहा जा रहा है कि साल 2023 में टाटा ग्रुप एप्पल आईफोन 15 सीरीज का सिर्फ 5% हिस्सा ही बनाएगा. इसका प्राइमरी हिस्सा ऊपर दी गई एप्पल की पुरानी असेंबलर कंपनियों के पास ही रहेगा. टाटा ग्रुप के एप्पल से जुड़ने के बाद यह बात साफ हो जाती है कि एप्पल कंपनी आईफोन के प्रोडक्शन के लिए चीन से निर्भरता कम करना चाहती है जिसकी वजह से वह भारत में इसके निर्माण को लेकर प्लानिंग कर रही है.

सितंबर में है iPhone 15 लांच होने की उम्मीद

क्यूपर्टिनो आधारित एप्पल से ही उम्मीद की जा रही है कि इस साल के सितंबर के महीने में आईफोन सीरीज 15 लॉन्च हो सकती है. इस कंपनी द्वारा आईफोन 15 के 4 मॉडल लांच करने की उम्मीद की जा रही है. वह मॉडल आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 Pro, आईफोन 15 Pro Max हो सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें एप्पल ने हाल ही में भारत में दो एप्पल स्टोर खोले हैं जिसका एक स्टोर मुंबई में है और दूसरा स्टोर दिल्ली में है.

Share This Article
Follow:
दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।
Exit mobile version