Cars Safety : कार में ADAS और ABS क्या होते हैं और ये कैसे काम करते हैं? जानें फुल डिटेल

2 Min Read

Cars Safety : कार खरीदते समय हम उसमें सेफ्टी फीचर्स के बारे में काफी कंसर्न भी रहते हैं। Airbag के अलावा कार में ADAS,ABS और ESC जैसे कई सेफ्टी फीचर्स भी होते हैं जो सड़क हादसों से बचाने में मददगार हैं। ये सेफ्टी फीचर्स किसी भी अनहोनी होने पर हमें अधिक चोटिल होने से बचाते भी हैं। आइए हम आपको यह फीचर्स कैसे काम करते हैं और इनके क्या फायदे हैं इस बारे में भी बताते हैं।

ड्राइवर को सतर्क करता है:

पहले हम करते है बात एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम (ADAS System) की। यह तकनीक रडार, कैमरा, सेंसर्स पर कार्य करती है। दरअसल, ADAS से वाहन सड़क पर चलते समय खुद ही किसी खतरे, वाहन, वस्तु या व्यक्ति की मौजूदगी को भांप भी लेती है। इसके बाद ये ड्राइवर को सतर्क भी करती है जिससे हादसों को टालने में काफी मदद मिलती है।

सड़क हादसे से बचाने में है मददगार

एडीएएस कार को ड्राइव करते समय अगर किसी कारण से आपका ध्यान भटक गया। ध्यान भटकने के कारण अगर आपकी कार किसी दूसरी लेन में जाती है या फिर फिर आपकी कार के सामने कोई दूसरी कार, व्यक्ति आ जाता है तो ऐसी दशा में ये फीचर आपको सतर्क कर हादसे से बचाने में काफी मदद करता है। यह सड़क हादसे से बचाने में काफी मददगार भी है।

क्या है ABS के फायदे

ABS सिस्टम व्हील सेंसर से चलता है। जो सड़क की कठोर स्थितियों को महसूस भी करते हैं ABS को सक्रिय कर देते हैं। इसमें हादसे के दौरान अचानक ब्रेक लगाने पर चालक को सामान्य ब्रेकिंग सिस्टम से वाहन को कंट्रोल करने का अधिक समय भी मिल जाता है। सेंसर से एंटी-लॉक ब्रेक ऑटोमेटिक के रूप से ऐसा शुरू हो जाते हैं। जब ब्रेक लगाने पर जब कार के पहिए लॉक हो जाते हैं, तो वाहन के सड़क की सतह पर खतरनाक तरीके से फिसलने की (खासकर गीली सतह पर) की भी संभावना होती है।

Share This Article
Exit mobile version