इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की दुनिया में सबसे आगे निकला Ola, देखती रह गई Hero और Tvs जैसी दिग्गज कंपनियां ….

Ola Electric Scooter Sale : अप्रैल 2023 में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola Electric Scooter) की सबसे ज्यादा बिक्री हुई। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल में ओला टू व्हीलर (Ola Electric Scooter) की 21882 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि अप्रैल 2022 में यह संख्या 12,708 यूनिट थी।

दूसरे नंबर पर टीवीएस मोटर्स है : रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे नंबर पर टीवीएस मोटर्स रही। कंपनी ने अप्रैल 2023 में अपने दमदार स्कूटर iQube के 8,318 यूनिट बेचे थे और अप्रैल 2022 में कंपनी ने इसके 1,498 यूनिट बेचे थे। भारतीय बाजार में ईवी स्कूटर की मांग लगातार बढ़ रही है।

हीरो इलेक्ट्रिक की 3,331 इकाइयां बिकीं : एम्पीयर व्हीकल तीसरे नंबर पर रहा। पिछले महीने कंपनी ने 8,318 यूनिट्स की बिक्री की। जबकि 2022 में इस दौरान यह संख्या 6,540 यूनिट थी। इसके बाद एथर एनर्जी ने अप्रैल में 7,746 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बजाज ऑटो की 4,013 यूनिट, हीरो इलेक्ट्रिक की 3,331 यूनिट की बिक्री की।