Pink Glow: अपने घर पर आज ही इस्तेमाल करें बीटरूट टोनर, चेहरे को मिलेगा गुलाबी निखार…

Pink Glow :अक्सर महिलाएं अपने चेहरे का पिंक ग्लो बढ़ाने के लिए घर पर बने हुए Homemade Toner की खोज करती है तथा आज हम उन्हीं महिलाओं के लिए Beetroot Toner की रेसिपी बताने जा रहे हैं जिसे कोई भी घर पर तैयार करके लगा सकता है तथा यह इन पिंक ग्लो के लिए सबसे ज्यादा अच्छा माना जा रहा है। ‌

चेहरे पर पिंक ग्लो के लिए घर पर बनाएं यह Beetroot Toner

अक्सर महिलाएं अपने चेहरे का गुलाबी रंग निखारने के लिए बाजार में मौजूद कई केमिकल प्रोडक्ट का यूज करती है लेकिन ऐसे प्रोडक्ट में कई सारे तत्व मौजूद होते हैं जिनके साइड इफेक्ट से चेहरे में रूखापन, खिंचाव एवं खुजली संबंधित समस्याएं होने लगती हैं। ऐसे में आप हमारे द्वारा बताए गए घर पर बने इस बीटरूट टोनर को लगाकर अपने चेहरे के गुलाबी निखार को बढ़ा सकते हैं।

दरअसल बीटरूट यानी चुकंदर में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो पिगमेंटेशन, डाक सर्कल तथा पिंपल्स जैसी समस्याओं को खत्म करने में कारगर साबित होते हैं। चुकंदर चेहरे को एक गुलाबी निखार देने के अलावा अंदर से मृत कोशिकाओं को हटाकर नई कोशिकाओं का निर्माण करता है जिससे चेहरे पर रौनक आती है। ‌

घर पर बीटरूट टोनर बनाने की विधि निम्नलिखित है-:

  • सबसे पहले आप एक बीटरूट को ले और उसे अच्छे से धो लें।
  • इसके बाद आप बीट रूट को टुकड़ों में काटें।
  • इसके बाद आप मिक्सर ग्राइंडर में बीटरूट के टुकड़े और थोड़ा पानी डालकर इसे ग्राइंड करें।
  • इसके बाद आप इस रस को एक बड़े से बर्तन में छान लें।
  • इस जूस में आप आधा चम्मच अलग रिजल्ट तथा बादाम तेल की कुछ बूंदे डालें।
  • इस प्रकार घर पर ही आप इतने आसान तरीके से होममेड बीटरूट टोनर बना सकते हैं और इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। ‌