Begusarai News : बिहार में “शराबबंदी कानून” को लेकर भले ही नीतीश सरकार सख्त नजर आती हो, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही कहानी बयां कर रही है। ताजा मामला बेगूसराय के साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां शराब तस्करों के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ है।
दरअसल, उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 163 पेटी विदेशी शराब बरामद की है। इस कार्रवाई में 2 तस्करों की गिरफ्तारी भी हुई है, जबकि एक आरोपी फरार हो गया है। पुलिस ने शराब की तस्करी में इस्तेमाल की जा रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी जब्त की है।
गुप्त सूचना से खुला तस्करी का राज
उत्पाद विभाग को इनपुट मिला था कि साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के सोनापुर पश्चिम गांव में कुछ लोग शराब का अवैध कारोबार कर रहे हैं। सूचना के मुताबिक, उपेंद्र पासवान, सुमन कुमार और विकास कुमार नामक 3 व्यक्ति मिलकर स्कॉर्पियो के जरिए शराब की डिलीवरी कर रहे थे। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने पांच गाड़ियों के बल के साथ गांव में छापेमारी अभियान चलाया।
कहां-कहां से बरामद हुई शराब?
पुलिस की छापेमारी में 3 अलग-अलग जगहों से कुल 163 पेटी विदेशी शराब बरामद की गई। जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है।
- उपेंद्र पासवान के घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो से 15 पेटी शराब
- घर के अंदर एक कमरे से 136 पेटी शराब
- विकास कुमार के घर से 12 पेटी शराब
कौन-कौन हुए गिरफ्तार?
पुलिस ने मौके से उपेंद्र पासवान और सुमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। वहीं, तीसरा आरोपी विकास कुमार फरार हो गया है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
क्या बोले अधिकारी?
उत्पाद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि “जब्त की गई शराब पंजाब निर्मित विदेशी शराब है। शराब को घर के अंदर सुरक्षित रखा गया था और तस्करी के लिए स्कॉर्पियो का इस्तेमाल किया जा रहा था।” उन्होंने कहा, “सुबह गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है और मामले की जांच जारी है।”