Begusarai News

बिहार सरकार का एक्शन : सीएचसी बरौनी के दंत चिकित्सक डॉ. अनुपम कुमार बर्खास्त, जानें- वजह..

Begusarai News : बिहार में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और डॉक्टरों की गैरहाजिरी को लेकर अब सरकार पूरी तरह सख्त रुख अपना चुकी है। इस सिलसिले में नीतीश सरकार ने सीएचसी बरौनी में तैनात दंत चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनुपम कुमार को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। यह कार्रवाई उनकी लंबे समय से ड्यूटी से गैरहाजिर रहने के चलते की गई है।

जानकारी के अनुसार, डॉ. अनुपम कुमार 21 सितंबर 2020 से लगातार अनुपस्थित चल रहे थे। न तो उन्होंने किसी तरह की सूचना दी, न ही ड्यूटी पर लौटने की कोई पहल की। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई बार नोटिस और चेतावनी दिए जाने के बावजूद जब कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो अंततः अनुशासनहीनता और लापरवाही के आधार पर उनकी सरकारी सेवा समाप्त कर दी गई।

कैबिनेट की बैठक में मुहर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया। कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे डॉक्टरों पर सरकार सख्त रुख अपना रही है, जो बिना सूचना के ड्यूटी से नदारद हैं और सरकारी सेवा का दुरुपयोग कर रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now