The Kerala Story : द केरला स्टोरी पर लगे बैन को सुप्रीम कोर्ट ने हटाया,ममता सरकार को झटका

The Kerala Story : हजारों लड़कियों को ट्रैप में फंसा कर उनका धर्म परिवर्तन करवाने और ब्रेनवाश कर आईएसआईएस में भर्ती करने की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म द केरला स्टोरी जबसे रिलीज हुई है, कॉन्ट्रोवर्सी होती जा रही है। लोगों का कहना है कि फिल्म में दिखाए गए आंकड़े झूठे हैं, जबकि असल सच कुछ और ही है।

जिस वजह से यह फिल्म अभी चर्चा में है वह है इसका पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु के राज्यों में प्रतिबंध, दरअसल प्रतिबंध के पीछे का कारण राज्य में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना दिया गया है हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इस बैन को हटाने का ऑर्डर दिया है। इसके साथ ही सिनेमाघरों को सुरक्षा मुहैया करवाने की बात भी कही है।

फिल्म द केरला स्टोरी जबसे रिलीज हुई है इसकी खासी कमाई हो रही है,लेकिन इस फिल्म पर देश दो गुटों में बंट चुका है, जहां एक ओर इस फिल्म के सपोर्टर इस को सच उजागर करने वाली बता बता रहे हैं,वही विरोध करने वालों का कहना है कि फिल्म में अतिशयोक्ति दिखाई गई है जो कि सच नहीं है और आंकड़ों के साथ खिलवाड़ किया गया है। फिल्म में अदा शर्मा लीड रोल में है और फिल्म को डायरेक्ट किया है सुदीप्तो सेन ने।

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के द्वारा गठित की गई जजों की टीम ने यहां तक कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो वह फिल्म देखेंगे लेकिन फिल्म पर बैन लगाना किसी भी तरह से वाजिब नहीं है उसके साथ ही 32000 आंकड़े का पुख्ता ना होने का डिस्क्लेमर देने का ऑर्डर भी दिया फिल्ममेकर्स को दिया गया है।