लीजिए, 2024 Tata Safari के नए फीचर्स का हो गया खुलासा- नए स्पाई शॉट्स आए सामने…

2 Min Read

Tata Safari : देश की जानी मानी कम्पनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपने पोर्टफोलियो को अपडेट करने और नए लिमिटेड एडिशन लाने में जुटी हुई है. कंपनी कुछ कारों, जैसे कि सफारी (Safari) और हैरियर (Harrier) का फेसलिफ्ट वर्जन भी अब लॉन्च करने वाली है.

हाल ही में, सफारी को बेंगलुरू में टेस्टिंग के दौरान देखा भी गया है. Mahindra XUV700 और Hyundai Alcazar जैसी SUV को टक्कर देने वाली सफारी के बिक्री आंकड़े घट रहे हैं. ऐसे में कंपनी को इसके फेसलिफ्ट से काफी उम्मीद भी रहेगी, जिसके अगले वर्ष लॉन्च होने की उम्मीद है.

नई Tata सफारी का डिजाइन : टेस्टिंग के दौरान यह देखी गई सफारी के अनुसार, SUV को नई हॉरिजॉन्टल डिजाइन वाली फ्रंट ग्रिल मिलेगी, जो कि वर्तमान मॉडल की ग्रिल से अलग ही होगी. साल 2024 सफारी में वर्टिकल शेप के डिजाइन की हेडलाइट्स होंगी.

हनीकॉम एयर डैम को भी हॉरिजॉन्टल स्लैट्स से रिप्लेस भी किया जाएगा. साइड प्रोफाइल से नई सफारी भी मौजूदा मॉडल के ही समान ही दिखती है. हालांकि, इसमें नए ऑल-ब्लैक अलॉय व्हील्स भी हैं. इसका रियर भी बिल्कुल मौजूदा मॉडल जैसा ही हो सकता है लेकिन इसमें नया टेल लाइट क्लस्टर मिलने की उम्मीद है.

नई TATA सफारी के संभावित फीचर्स : साल 2024 सफारी से केबिन में मामूली अपडेट होने की उम्मीद है क्योंकि Tata Motors ने हाल ही में इसके मौजूदा मॉडल में कई नए फीचर्स जोड़े हैं. वर्तमान सफारी के साथ आने वाला सबसे महत्वपूर्ण फीचर एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी है, जिसे फेसलिफ्टेड मॉडल में भी जारी रखा जाएगा. इसके अलावा, TATA अपनी इस फ्लैगशिप SUV में वेंटिलेटेड सीट्स, लम्बर सपोर्ट के साथ 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, पैनोरमिक रूफ, 360-डिग्री कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) जैसे फीचर्स भी दे सकती है.

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।
Exit mobile version