Vande Bharat Sleeper : आ गई स्लीपर वाली वंदे भारत ट्रेन, जानें- किस दिन से पटरी पर चलेगी….

Divyanshi Sharma
2 Min Read

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन (Vande Bharat Sleeper Train) जल्द ही पटरियों पर उतरने वाली है, सांसद पीसी मोहन (PC Mohan) ने इस बात की जानकारी दी है कि वंदे भारत स्लीपर (Vande Bharat sleeper train) का निर्माण कर पूरी तरह से पूरा हो चुका है अब जल्द ही वंदे भारत पैसेंजर को उनकी मंजिल तक पहुंचाएगी।

बेंगलुरु सांसद ने दी जानकारी

बेंगलुरु सेंट्रल के सांसद (PC Mohan) ने सोशल मीडिया हैंडल (X) के द्वारा इस बात की जानकारी दी है उन्होंने बताया की बेंगलुरु स्थित भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) से वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों (Vande Bharat sleeper train) का पहला सेट 20 सितंबर को प्रवेश करेगा। उन्होंने बताया कि ट्रेन में यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है यह ट्रेन तेज गति से यात्रियों को मंजिल की ओर लेकर जाएगी और वही सफर के दौरान यात्रियों के सोने के लिए वर्थ और टॉयलेट की सुविधा दी गई है।

160 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ेगी

इस ट्रेन (Vande Bharat sleeper train) की गति नापने के लिए प्रशिक्षण के दौरान इस 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी गया था लेकिन बताया गया है कि यह ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी। 11 3rd AC कोचों में 611 बर्थ, 4 2nd AC कोचों में 188 बर्थ और 1 1st AC कोच में 24 बर्थ शामिल हैं.

Share This Article