IRCTC JYOTIRLINGA YATRA

गजब है IRCTC का ये ऑफर! सिर्फ इतने रुपये में 5 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, खुशी से झूम उठेंगे..

IRCTC JYOTIRLINGA YATRA : जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Gaurav Tourist Train) चला रही है. ऐसे में अगर आप भी हाल ही में ज्योतिर्लिंग यात्रा पर निकलने वाले हैं तो यह खबर आपके बड़े काम की है. क्योंकि IRCTC ने शिरडी साईं बाबा के साथ देश के कई ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराने का स्पेशल पैकेज पेश किया है. तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं यात्रा की तारीख और प्रति व्यक्ति किराया क्या है….

आपको बता दे की IRCTC का यह विशेष यात्रा 25 मार्च से 4 अप्रैल 2025 तक चलेगी. सफर की शुरुआत रीवा स्टेशन से होगी और 4 अप्रैल को वापस रीवा स्टेशन लौटेगी. IRCTC का ये विशेष पैकेज 10 रात और 11 दिनों का होगा. यात्री रीवा स्टेशन के अलावा सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, रानी कमलापति, इंदौर, उज्जैन और रतलाम सहित स्टेशनों से बोर्डिंग/डिबोर्डिंग कर सकेंगे…..

IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम “Jyotirlinga with Dwarka and Shirdi Yatra” जिसका कोड WZBG41 है. इस टूर सफर में श्रद्धालुओं को मॉर्निंग टी, ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर सहित सबकुछ मिलेगा. इस पैकेज के तहत द्वारका के द्वारकाधीश मंदिर, बेट द्वारका मंदिर और नागेश्वर महादेव ज्योतिर्लिंग मंदिर, सोमनाथ के सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर, नासिक के त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर, शिरडी के शिरडी मंदिर, पुणे के भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग मंदिर, औरंगाबा के घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर शामिल है….

कितना होगा किराया?

  • स्लीपर के लिए प्रति व्यक्ति चार्ज 20,700 रुपये
  • 3AC के लिए प्रति व्यक्ति चार्ज 34,600 रुपये
  • 2AC के लिए प्रति व्यक्ति चार्ज 45,900 रुपये

अधिक जानकारी और बुकिंग करने के लिए यहां क्लिक करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now