Ayodhya To Janakpur Train : अयोध्या से जनकपुर के बीच चलेगी सीधी ट्रेन, जानिए क्या होगा रूट..

Nitesh Kumar Jha
2 Min Read

Ayodhya To Janakpur Train : भारतीय रेलवे देश के सभी क्षेत्रों को एक साथ जोड़ने करने के लिए लगातार नए-नए प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. इसी कड़ी में भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या और मां सीता की जन्मस्थली जनकपुर को रेल मार्ग से जोड़ने के लिए विचार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि अयोध्या जंक्शन से जनकपुर रेलवे स्टेशन के बीच सीधी रेल सेवा जल्द शुरू हो जाएगी…

आपको बता दें कि अयोध्या जंक्शन से गोरखपुर के रास्ते जनकपुर तक सीधी रेल सेवा को लेकर भारत और नेपाल के रेलवे अधिकारियों के बीच मंथन अंतिम दौर में है. इस ट्रेन को मुजप्फरपुर, समस्तीपुर और दरभंगा के रास्ते चलाने के विकल्प पर भी चर्चा की गई. अभी नेपाल और भारत के बीच मैत्री सेवा के रूप में 2 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है….

बीते दिनों पूर्वोत्तर रेलवे (NER) और पूर्व मध्य रेलवे (ECR) के अफसरों ने दिल्ली में नेपाल रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक में अयोध्या-जनकपुर रेल सेवा के रूट के विकल्पों पर चर्चा की. बैठक में आसपास के भारतीय स्टेशनों से जनकपुर तक मेमू ट्रेन और मालगाड़ी चलाने की योजना पर भी बात हुई. बैठक में शामिल पूर्व मध्य रेलवे (ECR) के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों देशों के अधिकारियों ने रेल परिचालन को लेकर जल्द औपचारिकताओं को पूरा करने की बात पर सहमति जताई….

रेलवे बोर्ड के ट्रैफिक विभाग ने NER, ECR और NR से अयोध्या-जनकपुर रेल सेवा का शेड्यूल तैयार करवाया है. इसे भी बैठक में पेश किया गया. ट्रेन परिचालन के लिए रूट के 2 विकल्प तैयार किए गए हैं:-

  • पहला : गोरखपुर से वाया मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा होते हुए जयनगर और जनकपुर है.
  • दूसरा : गोरखपुर से वाया नरकटियागंज, रक्सौल, दरभंगा होते हुए जनकपुर है.
Share This Article
नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।