SONY-ZEE समेत कई चैनलों ने बढ़ाई कीमतें, टीवी देखना हुआ महंगा, जानें अब कितने देने होंगे पैसे

अब TV देखने के लिए आपको पहले से ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. दरअसल, Zee Entertainment और Sony Pictures Networks India जैसे देश के टॉप ब्रॉडकास्टर्स ने आम जनता को बड़ा झटका देते हुए अपने TV चैनलों की दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. अब ग्राहकों को अपना पसंदीदा चैनल देखने के लिए पहले से ज्यादा कीमत चुकानी होगी….

आपको बता दे की 1 फरवरी 2025 से यह नया रेट लागु होगा. ऐसे में अगर आप Paid DTH चैनल का रिचार्ज कराते हैं, तो आपको ज्यादा पैसे देने होंगे. दरअसल, टीवी ब्रॉडकॉस्टर का कहना है की कंटेंट कॉस्ट में लगातर बढ़ोतरी हो रही है, जबकि विज्ञापन कमाई में गिरावट दर्ज की जा रही है. इसीलिए कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है.

मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (SPNI) और जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (ZEEL) अपने चैनल पैकेज की कीमत में 10% से ज्यादा की बढ़ोतरी का ऐलान किया गया है, इसके साथ ही जियोस्टार ने भी अपने चैनल पैक की दामों में बढ़ोतरी के संकेत दिये हैं.

बता दे की सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (SPNI) ने चैनल पैक हैप्पी इंडिया स्मार्ट हिंदी पैक की कीमत को 48 से बढ़ाकर 54 रुपये कर दिया है. इधर, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (ZEEL) के फैमिली पैक हिंदी SD की कीमत को ₹47 से बढ़ाकर ₹53 कर दिया है.