Yuzvendra Chahal And Dhanashree Verma Divorce : अभी सोशल मीडिया पर एक तलाक की खबरें सुर्खियों में है..दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है..
खबर ये है कि क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने अपनी पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) से तलाक ले लिया है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर तलाक की खबरें की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है….
अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा (Yuzvendra Chahal And Dhanashree Verma Divorce) जल्द ही तलाक के फैसले पर पहुंच सकते हैं. क्योंकि अब दोनों ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर भी अनफॉलो कर दिया है. दोनों अपने इंस्टाग्राम में स्टोरी पर अपना दर्द बयां कर रहे हैं….
अब ऐसे में एक बड़ा सवाल लिया है कि अगर युजवेंद्र चहल का उनकी पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक होता है. तो धनश्री वर्मा को एलिमनी यानी गुजारा भत्ता के रूप में युजवेंद्र चहल को कितना रुपया देना पड़ेगा, यानि कितनी एलिमनी देगी पडे़गी, इसको लेकर कानून में क्या है नियम चलिए जानते हैं…
बता दें कि तलाक के केस में पति अपनी पत्नी को कितनी एलिमनी यानी गुजारा भत्ता देगा. यह कोर्ट तय करता है. कोर्ट इसके लिए कई जानकारी को देखता है. जैसे कि पति की आमदनी कितनी है और पत्नी के खर्चे क्या है. ऐसे ही सही जानकारी के आधार पर एलिमनी की राशि तय की जाती है. हालांकि, अगर पत्नी मना करें तो पति को एलिमनी नहीं देनी पड़ती है…
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की नेटवर्थ की बात करें तो युजवेंद्र चहल हाल ही में हुए IPL मेगा ऑक्शन 2025 में पंजाब किंग्स ने 18 करोड में खरीदा है. जबकि, चहल की कुल प्रॉपर्टी 45 करोड़ के आसपास है. इधर, धनश्री वर्मा भी चहल से पीछे नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुल नेटवर्क 25 करोड़ के आसपास है. अब देखना दिलचस्प होगा कि अगर तलाक हुआ तो क्या धनश्री वर्मा एलिमनी की डिमांड करेगी?