OTT Release : जनवरी में ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में-सीरीज, सर्दियों को बना देंगी मजेदार…

January OTT Release : नया साल 2025 का आगाज हो चुका है. ऐसे में साल की शुरुआत होते ही आपको मनोरंजन जगत एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज देखने को मिलेगा. खासकर, जनवरी माह में ओटीटी पर बड़ा धमाका होने वाला है, वो इसलिए क्योंकि नेटफ्लिक्स, डिज़्नी+हॉटस्टार, जियोसिनेमा, अमेज़न प्राइम वीडियो और अन्य स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म पर एक से बढ़कर क्राइम-थ्रिलर जैसी फिल्में-सीरीज रिलीज होने जा रही हैं. यहां नीचे इनकी लिस्ट दी गई है, जो आपको पूरे वीकेंड मनोरंजन देंगे.

पाताल लोक-2 Patal Lok Season 2

बता दे की मोस्ट क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज में से एक ‘पाताल लोक’ का दूसरा सीजन 17 जनवरी, 2025 को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली है. इस नए सीजन में आपको इश्वाक सिंह, जयदीप अहलावत और गुल पनाग जैसे कलाकार फिर से नजर आएंगे. पाताल लोक सीरीज समाज की सच्चाइयों पर रोशनी डालती है.

https://www.youtube.com/watch?v=yhKzAZMzR3s&ab_channel=StarFoxStudio

ब्लैक वारंट Black Warrant

बता दे की तिहाड़ जेल की सच्ची घटनाओं पर आधारित नई वेब सीरीज ‘ब्लैक वारंट’ सुनील गुप्ता और सुनेत्रा चौधरी की किताब ‘ब्लैक वारंट: कन्फेशंस ऑफ ए तिहाड़ जेलर’ जल्द रिलीज होने वाली है. इस सीरीज में आपको जहान कपूर मुख्य किरदार में नज़र आएंगे. इसका निर्देशन विक्रमादित्य मोटवानी ने किया है और ये 10 जनवरी, 2025 को Netflix पर स्ट्रीम होगी.

https://www.youtube.com/watch?v=GRM8Q-1fVJ0&ab_channel=NetflixIndia

शार्क टैंक इंडिया 4

Shark Tank India Season 4 : टीवी जगत के फेमस रियलिटी शो में से “शार्क टैंक इंडिया” अपने चौथे सीजन के साथ लौटने के लिए तैयार है. आपको बता दे की 6 जनवरी, 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म SONY LIV पर रिलीज किया जाएगा. इस बार शो के शुरुआती एपिसोड में फेमस यूट्यूबर “गौरव तनेजा” भी एंट्री लेंगे.

https://www.youtube.com/watch?v=w7u-rv6Zc3Q&ab_channel=SharkTankIndia

ऑल वी इमेजिन एज लाइट

All We Imagine as Light : फिल्म “ऑल वी इमेजिन एज लाइट” 3 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म Disney+Hotstar पर रिलीज हो रही है. यह एक दिल को छू लेने वाली फ़िल्म है, जहाँ एक ओर नर्स की साधारण ज़िंदगी उसके अलग हुए पति से मिले उपहार से हिल जाती है. पायल कपाड़िया द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में कनी कुसरुति, दिव्या प्रभा और छाया कदम मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.

https://www.youtube.com/watch?v=2mgQcpmYr_A&ab_channel=JanusFilms