Train में TTE को मिला बड़ा पावर! अब बिना टिकट पकड़े जाने पर सीधा उतार देगा, जल्दी जान लीजिए…
TTE Rights For Passengers Without Tickets : कई ऐसे लोग होते हैं जो खुद को बहुत होशियार समझते हैं और बिना टिकट के ही ट्रेन में सफर का मजा लेते हैं कभी-कभी ऐसे लोग सक्सेसफुल तो हो जाते हैं लेकिन कभी-कभी उनकी किस्मत खराब हो जाती है और टीटीई (TTE) उन्हें पकड़ लेता है, टीटीई (TTE) के चंगुल से बचाना इतना आसान नहीं है क्योंकि टीटीई (TTE) के पास कई पावर्स होती है, जिसका आपको अंदाजा भी नहीं होता है तो आइए आपको बताते हैं, टीटीई (TTE) से पकड़े जाने पर आपके साथ क्या-क्या हो सकता है।
टीटीई (TTE) लगा सकता है बड़ा जुर्माना
यदि आप भारतीय रेलवे में बिना टिकट के सफर कर रहे हैं और टीटीई (TTE) ने आपको पकड़ लिया तो ते ने जिस स्टेशन पर आपको टीटीई (TTE) ने पकड़ा है उस स्टेशन से लेकर अगले आने वाले स्टेशन तक का जुर्माना लगा सकता है। साथ ही बिना टिकट के सफर करने पर ₹250 का फाइन भी ले सकता है।
अगले स्टेशन पर ट्रेन से बाहर भी कर सकता है
भारतीय रेलवे में टीटीई (TTE) को यह अधिकार है, कि यदि वह आपके बिना टिकट के सफर करते हुए पकड़ रहा है तो वह आपको चाहे तो अगले स्टेशन पर ट्रेन से बाहर भी कर सकता है, साथ ही जुर्माना भी लगा सकता है तो अगली बार अपनी चालबाजी का इस्तेमाल सही जगह करें. वरना ट्रेन से बाहर भी निकल जा सकते हैं।
एसी क्लास से सीधा जनरल में पहुंचा देगा
यदि आप बिना टिकट के एक क्लास में बैठकर मजे से सफर का आनंद ले रहे हैं तो टीटीई (TTE) अगर चाहेगा तो वह आपको ऐसी कोच से सीधा स्लीपर या जनरल कोच में भी भेज सकता है, साथ ही जुर्माना भी लगा सकता है। और अगर टीटीई (TTE) चाहे तो जिस क्लास में आपको उसने पकड़ा है उस क्लास में जो भी सीट खाली होगी उसका किराया भी वह आपसे ही ले सकता है।