Indian Railway : अगर आप भी हाल ही में ट्रेन यात्रा पर निकलने वाले हैं तो पहले इस खबर को ध्यान से पढ़ लीजिए…क्योंकि भारतीय रेलवे ने वेटिंग टिकट को लेकर नियम में बड़े बदलाव कर दिए हैं. ऐसे में ट्रेन सफर करने से पहले रेलवे की इस नए नियम के बारे में जरूर जान लीजिये, नहीं तो आपको भारी जुर्माना देना पड़ सकता है….
बता दे की भारतीय रेलवे के वेटिंग टिकट से जुड़ा ये नया नियम 1 जनवरी 2025 से लागू हो गया है. दरअसल, रेलवे ने वेटिंग टिकट में मुख्य बदलाव किए हैं, जिसमें रिजर्वेशन कोच में सफर पर प्रतिबंध यानि वेटिंग टिकट वाले यात्री अब रिजर्वेशन या AC कोच में सफर नहीं कर सकते है और केवल जनरल कोच में ही वेटिंग टिकट पर यात्रा की अनुमति होगी…
ऐसे में अगर आप इस नियम को तोड़ते हैं, मतलब…आप वोटिंग टिकट लेकर अगर रिजर्वेशन कोच में सफर करते हैं तो आपको जुर्माना भी भरना पड़ेगा और अगले स्टेशन पर उतार दिया जाएगा. AC कोच में ₹440 और अगले स्टेशन तक का किराया जुर्माना..जबकि, स्लीपर कोच में ₹250 और अगले स्टेशन तक का किराया जुर्माना..
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि ऑनलाइन IRCTC के माध्यम से बुक किए गए वेटिंग टिकट पर भी ये नियम लागू होंगे. अगर आपका टिकट कंफर्म नहीं होता है तो आपका पैसा ऑटोमेटिक रिफंड हो जाएगा. यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर यह भी है कि अब टिकट यात्रा की तारीख से 60 दिन पहले ही बुक कर सकते हैं. जबकि, पहले यह 120 दिन की थी…