Vijay Varma की ये सीरीज कर देगी दिमाग को Hijack! जल्दी इस OTT पर देख लीजिए…
IC 814: The Kandahar Hijack : हम सभी ने फिल्मों में प्लेन हाईजैक होते देखा है जिसमें दिखता है कि कुछ लोग जो प्लेन में बैठे यात्रियों को बंदी बना लेते हैं और सरकार से कुछ डिमांड करते हैं। लेकिन असली प्लेन हाईजैक क्या होता है यह आपको इस वेब सीरीज से पता चलेगा।
आज हम आपको एक ऐसी वेब सीरीज के बारे में बताने वाले हैं जिसमें बॉलीवुड के दिग्गज नेताओं ने अपनी भूमिका निभाई है इस वेब सीरीज में दिखाया गया है कि जब एक प्लेन हाईजैक होता है तो उस समय पूरे देश में क्या खलबली मचती है।
वेब सीरीज है सत्य घटना पर आधारित
आपको बता दें कि हम जिस वेब सीरीज की बात कर रहे हैं वह सत्य घटना पर आधारित है। इस वेब सीरीज का नाम IC 814: The Kandahar Hijack है यह वेब सीरीज आपको नेटफ्लिक्स पर मिल जाएगी। आप सभी ने काठमांडू से दिल्ली आ रहे प्लेन IC 814 हाईजैक के बारे में तो जरुर सुना होगा जब 24 दिसंबर 1999 को शाम 4:30 बजे जैसे ही विमान भारतीय वायु क्षेत्र में दाखिल हुआ था, तभी उसे हाईजैक कर लिया गया था.
इस वेब सीरीज (IC 814: The Kandahar Hijack) में दिखाया गया है कि जब प्लेन IC 814 हाईजैक हुआ था तो उस समय देश में क्या हलचल हो रही थी यात्रियों को बचाने के लिए हमारी सरकार और एजेंसियां किस प्रकार कोशिश कर रही थी और कैसे यात्रियों के साथ उस प्लेन के अंदर पूरे 8 दिनों तक बंदी बनाकर रखा गया था।
महान कलाकारों ने निभाई वेब सीरीज में अपनी भूमिका
इस वेब सीरीज (IC 814: The Kandahar Hijack) में बॉलीवुड के दिक्कत अभिनेताओं ने अपनी भूमिका निभाई है इस वेब सीरीज को अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया है, और नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) , विजय वर्मा (Vijay Verma) पंकज कपूर (Pankaj Kapoor), मनोज पाहवा (Manoj pahwa) , अरविंद स्वामी (Arvind Swamy) , कुमुद मिश्रा ( Kumud Mishra) और दिव्येंदु भट्टाचार्य (Divyendu Bhattacharya) ने शानदार भूमिका निभाई है इस वेब सीरीज (IC 814: The Kandahar Hijack) को देखने से ऐसा लगता है मानो हम 1999 में हुए IC 814 हाईजैक की घटना को लाइव देख रहे हो।