फोन कॉल उठाते ही “Hello” ही क्यों बोलते हैं? इसकी वजह भी जान लीजिए

सुमन सौरब
2 Min Read

Why Do You Say Hello : आमतौर फोन-कॉल उठाते ही लोगों के मुंह से सबसे पहले, हैलो…हैलो…निकलता है. बाकी कुछ लोग राम-राम, नमस्ते, प्रणाम भी कहते हैं. लेकिन ज्यादातर लोग “Hello” शब्द का ही प्रयोग करते है. लेकिन कभी आपने सोचा आखिर ‘हेलो..’ शब्द ही क्यों चुना गया, और कब से ‘हेलो..’ बोला जाता है चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं….

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि टेलीफोन का अविष्कार ‘ग्राहम बेल’ नामक वैज्ञानिक ने किया था. इसके बाद से टेलीफोन दुनियाभर में मोबाइल का रूप ले लिया. हालांकि, टेलीफोन तो मोबाइल में अपग्रेड हो गया. लेकिन, एक चीज जो उस समय से आजतक कॉमन रही…वो है “Hello” बोलना. उस दौर में भी ‘हेलो..’ सुनने को मिलता था. आज भी “Hello” सुनने को मिलता है…

आपको जानकर हैरानी होगी कि टेलीफोन का अविष्कार करने वाले वैज्ञानिक ‘ग्राहम बेल’ की गर्लफ्रेंड का नाम का नाम “मारग्रेट हेलो” था. वैज्ञानिक ‘ग्राहम बेल’ उसे प्यार से ‘हेलो’ बोलते थे. अपनी प्रेमिका के नाम को दुनिया अमर करने के लिए वैज्ञानिक ग्राहम बेल ने टेलीफोन करने के बाद सबसे पहले “Hello”बोलने का रिवाज शुरू किया था….

जरूरी बात… “Hello” शब्द सबसे पहले लिखित रूप में साल 1833 में इस्तेमाल हुआ इसके बाद साल 1877 में थॉमस अल्वा एडिसन नामक वैज्ञानिक ने ‘हेलो ..’ बोलने का प्रस्ताव रखा. इसके लिए उन्होंने पत्र भी लिखा और कहा कि टेलीफ़ोन पर पहले ‘Hello’ बोला जाना चाहिए….

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।