Ram Mandir Photography Rules : देश में कई ऐसे प्राचीन मंदिर है, जहां फोटो खींचना मना है. मतलब…मंदिर में प्रवेश करने से पहले आप अपने साथ कैमरा या भी मोबाइल लेकर नहीं जा सकते हैं. इसके पीछे कई कारण होते हैं. ऐसे में आज के इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि अयोध्या के राम मंदिर में गलती से कैमरा लेकर चले जाने पर आपको कितनी सजा हो सकती है….
जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि कई दशकों के बाद पिछले साल अयोध्या में राम लाल विराजमान हुए हैं. पिछले साल फरवरी में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हुआ था. अब अयोध्या के राम मंदिर में रोजाना श्रद्धालुओं का तांतां लगा रहता है. ऐसे में एक सवाल है क्या राम मंदिर में फोटो खींचना एक अपराध है और है तो कितनी सजा हो सकती है….
आपको बता दें कि कोई भी श्रद्धालु राम मंदिर में रामलला के दर्शन करने जा सकता है. लेकिन वह फोटो क्लिक नहीं कर सकता है. सुरक्षा कारणों के चलते फोटो खींचना प्रतिबंध है. अगर कोई ऐसा करता है. तो उसे पकड़ के सुरक्षाकर्मियों के हवाले किया जा सकता है. हालांकि, राम मंदिर में बहुत सारे सिक्योरिटी चेक पॉइंट्स हैं. वहां, इलेक्ट्रॉनिक चीजें जमा करनी होती है. उसके बाद दर्शन करने जा सकते हैं.
लेकिन कई बार लोग नियम जानने के बाद भी फोटो खींचने का प्रयास करते हैं और ऐसे में पकड़े जाने पर कई जगहों पर आपको ₹500 रुपये से ₹1000 तक का जुर्माना देना पड़ता है, तो वहीं कई जगहों पर भारी जुर्माना भी हो सकता है. यही नहीं अगर कोई व्यक्ति गलत इरादे से फोटो खींच रहा है. ऐसे मामलो में जेल भी हो सकती हैं….