Polygraph Test क्या है? कैसे पता चलता है सच और झूठ का फैसला, आज यहां जानिए-
Polygraph Test : आप सभी ने क्राईम शोस या फिर न्यूज़ में जरूर सुना होगा कि सीबीआई (CBI) किसी आरोपी से सच उगलवाने के लिए लाई डिटेक्टिंग टेस्ट (lie detecting test) करवाती है, सीबीआई (CBI) को यह टेस्ट को करवाने के लिए अदालत से अनुमति की जरूरत होती है, इस टेस्ट की मदद से झूठ और सच का पता चलता है आरोपी कब झूठ बोलता है, और क्या सच बोलता है यह सब कुछ एक टेस्ट से पता चल जाता है. यह टेस्ट काफी रेयर केस में ही होता है। आईए जानते हैं इस टेस्ट (lie detecting test) के बारे में,और यह भी जानते हैं कि, किस प्रकार से यह मशीन सच और झूठ का पता लगती है।
सच और झूठ टेस्ट में कैसे पता चलता है
कहते हैं कि व्यक्ति लाख झूठ बोले लेकिन उसकी आंखें सब कुछ बयां कर देती हैं, जब एक व्यक्ति झूठ बोलता है तो वह किसी से नजर नहीं मिलता और उसकी सांसे भी तेज हो जाती हैं, इस टेस्ट (lie detecting test) में भी कुछ ऐसा ही होता है इस टेस्ट (lie detecting test) में व्यक्ति की शारीरिक गतिविधियों को मापा जाता है,
इस टेस्ट (lie detecting test)में व्यक्ति को एक मशीन से जोड़ दिया जाता है, जो टीम यह टेस्ट करती है उसे टीम को नारकोटिक्स (Narcotics) टीम कहा जाता है। जब व्यक्ति से सवाल किए जाते हैं, तो उसे वक्त वह मशीन व्यक्ति के शरीर में होने वाली सारी गतिविधियों का पता लगती है और ग्राफ की सहायता से दिखाती है।
ऐसे फसता है, आरोपी टेस्ट के जाल में
जैसा कि आप सभी को पता है की लाइ डिटेक्टिंग टेस्ट (lie detecting test) जिसे पॉलीग्राफ टेस्ट (polygraph test) भी कहा जाता है. यह काफी रेयर केस में ही देखा जाता है ऐसा इसलिए होता है कि सीबीआई हर तरीके से उस आरोपी से सच उगलवाने की कोशिश कर चुकी होती है,लेकिन आरोपी इतना शातिर होता है कि वह सच बोलने के लिए तैयार ही नहीं रहता आखिरी सहारा होता है,लाइ डिटेक्टिंग टेस्ट (lie detecting test)
इससे किसी भी प्रकार का आरोपी नहीं बच सकता है, क्योंकि इस टेस्ट (lie detecting test) में आरोपी खुद ही बता देता है कि वह झूठ बोल रहा है यह सच बोल रहा है, जैसे ही आरोपी झूठ बोलता है, तो व्यक्ति की हार्टबीट तेज हो जाती है और वह जोर-जोर से सांसे लेने लगता है। और यह सब कुछ उस टेस्ट (polygraph test) में ग्राफ के मदद से दिखाई देता है,कि झूठ बोलने पर व्यक्ति के अंदर क्या बदलाव आए हैं, आरोपी की घबराहट को भी यह टेस्ट मैप लेता है और पता चल जाता है, कि आरोपी ने कितने सवालों पर झूठ बोला और कितने सवालों पर सच बोला है।