Bihar Politics : विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष तक के राजनेता एक दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं. बीते दिनों पहले बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के चुनाव आयोग को लोकतंत्र के लिए कैंसर बताया था. अब उसी बयान पर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने लालू परिवार पर हमला बोला है.
केंद्रीय मंत्री व हम के सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने कहा कि- “चुनाव आयोग की मतदान प्रक्रिया से ही तेजस्वी और उनके परिवार के लोग विधायक, सांसद बने हैं. लेकिन उस चुनाव आयोग को कैंसर बताना शर्मनाक है. अगर चुनाव आयोग कैंसर है, तो फिर तेजस्वी और लालू परिवार भी कैंसर प्रोडक्ट माने जाएंगे….”
जिस चुनाव आयोग के द्वारा आयोजित मतदान की प्रक्रिया से तेजस्वी यादव और उनके परिवार के लोग विधायक,सांसद बनें हैं अब उसी चुनाव आयोग को तेजस्वी यादव के द्वारा कैंसर बताना शर्मनाक है।
यदि तेजस्वी जी के नज़र में चुनाव आयोग कैंसर है तो तेजस्वी यादव और उनके परिवार के लोगों को “कैंसर…
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) March 18, 2025
दरअसल, एक इंटरव्यू में तेजस्वी यादव ने कहा था कि- “लोकतंत्र और संविधान के लिए चुनाव आयोग कैंसर बन गया है. बीजेपी ने चुनाव आयोग को हाईजैक करके रखा है. विपक्ष के आरोपों पर चुनाव आयोग गंभीर नहीं रहा है.” इससे पहले भी तेजस्वी यादव ने कहा था कि- “चुनाव आयोग बीजेपी के लिए चीयरलीडर की तरह ही काम कर रहा है.”
तेजस्वी यादव ने पिछले बिहार विधानसभा चुनाव का हवाला देते हुए कहा था कि परिणाम के दिन चुनाव आयोग ने पहली बार दिन में 3 बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. शाम तक काउंटिंग रुकवा दी गई थी. हम जीत रहे थे, फिर रात 2 बजे तक परिणाम जारी किए. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि कई सीटों पर बेईमानी की गई। हमारे कई प्रत्याशी जीत रहे थे….