बखरी विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे : चंदकिशोर

The Begusarai Desk
1 Min Read

बखरी/ बेगूसराय : बुधवार को बखरी विधानसभा क्षेत्र के संभावित विधानसभा प्रत्याशी समाजसेवी युवा के चहेते चंद्रकिशोर पासवान ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान पत्रकारों से बात किया। उन्होंने बात करते हुए कहा कि क्षेत्र से युवा प्रत्याशियों की मांग सामने आ रही है।लोगों के विशेष आग्रह पर मैं अपनी उम्मीदवारी अवश्य बखरी विधानसभा से दूंगा।

हमारी प्राथमिकता है की बखरी विधानसभा क्षेत्र में अमन चैन खुशहाली का माहौल कायम हो, लंबे समय से क्षेत्र की बहुप्रतिक्षित जो मांगे लंबित है हम उन मुद्दों पर जल्द ही संघर्ष का शंखनाद करेंगे ।श्री पासवान ने कहा कि बखरी क्षेत्र का जितना विकास होना चाहिए उतना विकास नहीं हो पाया है।

इधर 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में चंद्रकिशोर पासवान के दावेदारी पेश करने से भाजपा,भाकपा,राजद को परेशानी हो सकती है। बताते चलें कि श्री पासवान का युवाओं एवं महिलाओं के बीच अच्छी छवि है, तथा काफी लोकप्रिय भी है। उनके समक्ष आने वाले हर दुखिया का काम होना तय माना जाता है।

Share This Article