अब पेट्रोल नहीं Flex Fuel से चलेगी Hero HF Deluxe, देगी 90Km तक की माइलेज…

सुमन सौरब
2 Min Read

Hero HF Deluxe Flex Fuel : भारत की पॉपुलर टू-व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी पहली HF Deluxe Flex Fuel Bike आखिरकार पर्दा उठा दिया है. बताया जा रहा है कि 2025 के अंत तक इस बाइक को लॉन्च किया जा सकता है….

आपको जानकर खुशी होगी कि फ्लेक्स ईंधन की मदद से बाइक को चलाने का खर्चा तो कम होगी ही साथ ही माइलेज भी बेहतर मिलेगी और सबसे बड़ी बात प्रदूषण पर लगाम भी लगेगी. दरअसल, भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में हीरो मोटोकॉर्प ने Flex Fuel वाली बाइक HF Deluxe को पेश किया है…

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, HF Deluxe Flex Fuel Bike में इंजन के रूप में 97.2 cc का एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा जो E20-E85 फ्यूल पर भी चलेगा. इसमें फ़्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी को भी शामिल किया है जो माइलेज को बढ़ाने में मदद करती है. यह इंजन 8.36 PS की पावर और 8.05 NM का टॉर्क जेनरेट करता है, इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया है. माइलेज 80-90KM तक जा सकती है. हालांकि, कंपनी की तरफ से फाइनल माइलेज की जानकारी आना अभी बाकी है…

अगर फीचर्स की बात करें तो इसमें मेटल ग्रैब रेल, एलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर, क्रैश गार्ड जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसकी सीट सॉफ्ट और फ्लैट है, इसमें 9.1 लीटर की क्षमता का फ्यूल टैंक दिया है. मौजूदा Hero की HF Deluxe की एक्स-शोरूम कीमत ₹59,998 से शुरू होती है. लेकिन Flex Fuel मॉडल की कीमत ज्यादा हो सकती है…..

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।