Bajaj Chetak से कई गुना बेहतर है Suzuki का ये E-Scooter, फुल चार्ज में 100Km रेंज..

Share

Suzuki Access E-Scooter : करीब लंबे इंतजार के बाद Suzuki ने भी अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय मार्केट में उतार दिया है. अब मार्केट में ई-स्कूटर बनाने वाली कंपनी में कंपटीशन और बढ़ जाएगा. दरअसल, ऑटो एक्सपो 2025 में Suzuki ने Access E-Scooter को पेश कर दिया गया है….

बता दे की नई Suzuki Access E-Scooter का डिजाइन बेहद स्टाइलिश और स्मार्ट है. Suzuki ने इसे पेट्रोल-पावर्ड एक्सेस 125 से थोड़ा अलग रखा गया है. Access E-Scooter का सीधा मुकाबला TVS iQube, Bajaj Chetak और Ola Electric से होगा. तो चलिए जानते हैं फीचर्स और रेंज सहित कई डीटेल्स…

नई Suzuki Access E-Scooter में 4.1kW की ई-मोटर दी है जो 15Nm का पीक टॉर्क देता है. इसे 3.07kWh बैटरी पैक के साथ भी लाया गया है, जो फुल चार्ज के बाद 95km तक रेंज देगी. टॉप स्पीड 71kmph है. चार्जिंग की बात करें तो पोर्टेबल चार्जर से फुल चार्ज होने में 7 घंटे का समय जबकि, फास्ट चार्जर की मदद से महज 2 घंटे 12 मिनट में चार्ज किया जा सकता है…

फीचर्स में TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया है जिसमें, ओडोमीटर, रेंज, बैटरी, ट्रिपमीटर जैसे फीचर्स मिलते है. कनेक्टिविटी फीचर्स में Turn-by-Turn Navigation और ट्रैफ़िक अपडेट शामिल किया गया है. इसमें 3 राइड:- Mode Eco, Ride A और Ride B दिया गया है. इसमें फ़ॉब भी है, जिससे स्कूटर को दूर से ही लॉक और अनलॉक किया जा सकता है….

Note :- Suzuki Access E-Scooter को 2025 के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है….

Share
सुमन सौरब
सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Articles: 974