मानव श्रृंखला को लेकर जागरूकता रैली

मानव शृंखला निर्माण को ले शिक्षकों व प्राचार्य के साथ बैठक

बखरी(बेगूसराय): दहेज प्रथा व बाल विवाह के विरोध में 21 जनवरी को राज्यव्यापी मानव श्रृंखला की सफलता को लेकर प्रखंड शिक्षकों के द्वारा बाईक रैली निकला गया.प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार पाण्डे व शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार दिनकर ने हरी झंडी दिखाकर बाईक सवार शिक्षकों को रवाना किये.जो अनुमंडल चौक सहित पूरे मार्केट का भ्रमण किया.मौके पर प्रेम किशन मन्नू,इरफान खान,प्रेम पोद्दार,बसंत कुमार,दिलीप कुमार,चंद्रजीत यादव आदि शामिल थे.दुसरी और प्राथमिथ स्वास्थय केंद्र के स्वास्थ्यकर्मियों ने सोमवार को बीडीओ अमित पांडे व चिकित्सा पदाधिकारी डा.एमपी चौधरी के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली.प्रखंड मुख्यालय से निकली .

जागरूकता रैली में आशा,आशा फैसिलिटेटर व स्वास्थ्यकर्मियों ने लोगों को 21 जनवरी को दहेज प्रथा व बाल विवाह के खिलाफ मानव श्रृंखला में भाग लेने की अपील किया. आशा व स्वास्थय कर्मियो द्वारा स्लोगन की तख्तियां लेकर नारे लगाते हुए प्रखंड मुख्यालय से निकली रैली शकरपुरा ,बखरी बाजार होते हुए सलौना तक पहुंची.बीडीओ अमित पांडे ने बताया कि मानव श्रृंखला की सफलता को लेकर प्रतिदिन अलग-अलग विभाग के कर्मियों द्वारा पदयात्रा व रैली निकाली जा रही है.मालुम हो कि बखरी में मानव श्रृंखला 14 किमी में बनेगा.इसके लिए 28 हजार मानव बल की आवश्यकता है. बीडीओ ने बताया कि तैयारी के मुताबिक इससे भी अधिक भीड़ जुटने की उम्मीद है.रैली में परिवर्तन पदाधिकारी प्रभाशीष कुमार,बीसीएम सुमन कुमार,प्रभात कुमार,हीरा लाल, मृत्युंजय कुमार,डा.कलाम,डा.अरूण सहित सभी आशा व स्वास्थ्यकर्मी शामिल थे.

नववर्ष को लेकर जिलावासियों में जश्न मनाने की धूम, स्वागत के लिए पिकनिक स्पॉट तैयार

नववर्ष को लेकर जिलावासियों में जश्न मनाने की धूम, स्वागत के लिए पिकनिक स्पॉट तैयार

बेगूसराय : पुराने साल 2019 की विदाई एवं नव वर्ष 2020 के आगमन में केवल कुछ समय रह गया है को इसको लेकर लोगों में जश्न मनाने की धूम मची है। युवा हो या वृद्ध, छात्र हो या शिक्षक, व्यवसायी हो या कामगार, गरीब हो या अमीर सभी के लिए नव वर्ष खुशियों की सौगात लेकर आएगा। लोग अपने-अपने तरह से नववर्ष के आगमन का स्वागत व जश्न की तैयारी में लोग जुटे हैं। इसके लिए पिकनिक स्पॉटों की तलाश की जा रही है। नववर्ष को लेकर शहर में जगह-जगह ग्रीटिंग कार्ड दुकानों पर इसके खरीदारों की भीड़ देखी जा रही है।

ऐसे में बेगूसराय जिले के पिकनिक स्पाटों पर तैयारी जारी है, जिले के मंझौल अवस्थित जयमंगलागढ काबर झील, बेगूसराय शहर में नौलखा मंदिर परिसर, बरौनी रिफाईनरी स्थित इकोलोजिकल पार्क, बखरी स्थित बाबा उजान थान तथा सिमरिया गंगा घाट नव वर्ष मनाने तथा मौज मस्ती करने के प्रमुख साइट हैं ।

जयमंगलागढ

यह बेगूसराय जिले का प्राचीनतम गढ है. लगभग 200 बीघे जमीन का टीला है. यह चारों ओर जलक्षेत्र से घिरा है. टीला पर जयमंगला देवी का मंदिर है. यह ऐतिहासिक मंदिर कई सदी पुराना है.नव वर्ष पर लाखों लोग यहां जुटकर देवी मंदिर में पूजा अर्चना करते हैं.टीला का वन क्षेत्र भी पिकनिक मनानेवालों के लिए मुफीद जगह है. यहां लोग खाना बनाते हैं.मेला का आनंद लेते हैं.

मंदिर पहुंचने का रास्ता आसान है। बेगूसराय से होकर एसएच 55 के रास्ते नित्यानंद चौक मंझौल पहुंचें। यहां से गढ़पुरा पथ से तीन किलोमीटर की दूरी पर भव्य जयमंगला द्वार से बाएं जयमंगलागढ़ है। हसनपुर-गढ़पुरा की ओर से भी जयमंगलागढ़ आने का रास्ता है। मंझौल से ई रिक्शा या मोटर से पहुंचा जा सकता है।

काबर झील

जयमंगलागढ के चतुर्दिक फैले काबर झील में लोग नव वर्ष पर नौका विहार का आनंद लेते हैं.झील तट पर हजारों लोग पहुंचते हैं.लोग झील क्षेत्र में पहुंचकर बीच के रही जो ऊंचे स्थान हैं पर भी पिकनिक मनाते हैं ।

बाबा उजान थान

बाबा उजान थान बखरी में पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो चूका है, इस स्थल में नव वर्ष के आगमन पर तीन दिवसीय मेले का शुभारम्भ हो गया है , इस बार लोगों के लिए मनोरंजन के भरपूर साधन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। यहां आयोजन समिति की ओर से मनोरंजन के साथ-साथ खाने पीने के लिए लजीज व्यंजनों की भी विशेष तौर पर इंतजाम किया जाएगा। जबकि पुराने वर्ष की विदाई व नववर्ष आगमन के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन की व्यवस्था की गई है। जहां लोग अपने परिवार व बच्चों के साथ नए साल का भरपूर लुत्फ उठा सकेंगे।

नौलखा मंदिर

नौलखा मंदिर अपनी भव्य निर्माण शैली को लेकर धार्मिक एवं दर्शनीय स्थल के रूप में जिला ही नहीं आसपास के जिलों में भी ख्याति प्राप्त कर चुका है, बेगूसराय शहर का नौलखा मंदिर शहरवासियों का नव वर्ष उत्सव मनाने का मुफीद स्थल बनकर उभरा है. मंदिर परिसर और बगल की मठ की गाछी में नव वर्ष के मौके पर हजारों की संख्या में लोग पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते हैं, वहां मेला लगा रहता है ।

सिमरिया गंगा घाट

सिमरिया गंगा घाट में भी बड़ी संख्या में वर्ष के पहले दिन जिले का प्रसिद्ध सिमरिया गंगा घाट में भी बड़ी संख्या में लोग गंगा में डुबकी लगाकर पूरे वर्ष सुखमय जीवन के लिए मां गंगा की अाराधना की. गंगा स्नान के बाद सिद्धश्रम स्थित चौंसठ योगिनी मां काली के दर्शन कर नव वर्ष के मंगलमय होने की कामना की. 

शहर से लगभग दस किलोमीटर दूर बरौनी रिफाइनरी के प्लांट के पास रिफाइनरी द्वारा निर्मित एक सुन्दर पार्क है। नववर्ष के मौके पर आमलोगों को पिकनिक मनाने के लिए खोला जाता है रिफाईनरी इकोलोजिकल पार्क में रिफाईनरी कर्मी मूलतः पहुंच पाते हैं ।

ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे ,3 दोस्तों के हाथों में देश की सुरक्षा, कभी क्लासमेट थे, अब सेनाओं के चीफ बनकर करेंगे सेवा

3 दोस्तों के हाथों में देश की सुरक्षा, कभी क्लासमेट थे

भारत के आर्मी जर्नल बिपिन रावत के बाद अब नियुक्ति हुई है , लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नारवाड़े की । …

Read more

तीसरे दिन भी राबड़ी के आवास के बाहर सड़क पर खड़े रहें बहू ऐश्वर्या के समान से लदे वैन,चंद्रिका राय ने थाने में दी शिकायत

तीसरे दिन भी राबड़ी के आवास के बाहर सड़क पर खड़े रहें बहू ऐश्वर्या के समान से लदे वैन,चंद्रिका राय ने थाने में दी शिकायत

बिहार:लालू प्रसाद यादव का परिवार अभी भी घरेलू हिंसा का शिकार बना हुआ है उनके घर पर आए दिन नए नए तरह के विवाद सामने आ रहे है पहले उनके बेटे तेजप्रताप यादव के तलाक का मामला था। इस मामले पर कोर्ट ने फैसला भी दे दिया था, पर कुछ सुनवाई अभी बाकी है। इस बार उनकी बहू ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है राबड़ी देवी के खिलाफ।

इस शिकायत में उन्होंने बताया है कि राबड़ी देवी ने ऐश्वर्या का सामान रूम से अपने सुरक्षा कर्मियों द्वारा बाहर फेंक दिया उसके बाद दो पिक उप वैन बुलवाई और उनमे इस समान को भर दिया गया।और फिर यह आदेश दिया की अब यह समान चंद्रिका राय के घर पर भेज दो। इस मसले को ऐश्वर्या के पिता ने लिखित शिकायत के तौर पर दर्ज करा है । पर देर रात होने के कारण पुलिस इस पर कोई कार्यवाही नही कर सकी।

आपको बता दें कि इस दौरान लालू जी का परिवार भाषा के काफी निचले स्तर पर पहुंच चुका है,  बीते 16 दिसंबर को घरेलू हिंसा विवाद के बाद चन्द्रिका यादव यानी ऐश्वर्या के पिता ने राबड़ी देवी को ” जाहिल” तक कह डाला था। उन्होंने कहा कि अपनी बेटी लालू के परिवार में भेजना मेरी सबसे बड़ी भूल थी, और तेज प्रताप लड़का “पागल” है।

इस समय खूब आरोप और प्रत्यारोप लग रहे हैं, जो थमने का नाम नहीं ले रहे है। और 26 दिसंबर को ताला तोड़कर राबड़ी देवी ने सारा ऐश्वर्या का सामान बाहर निकलवा दिया। इस समान के बाहर निकाल देने की प्रक्रिया को चंद्रिका ने बताया कि लालू परिवार ने हमें समझ क्या रखा है अगर समान भेजना ही था तो सूचना देकर दंडाधिकारी की देख रेख में भेजते। उन्होंने बताया कि ऐश्वर्या के बहुमूल्य समान भी चोरी हो गयें है।

फिलहाल अब बहु ऐश्वर्या का सामान कहाँ रहेगा इसका फैसला अभी नहीं हुआ है, और वाहन चालको को चंद्रिका राय के समर्थकों ने खदेड़ कर भगा दिया है। पुलिस ने भी इस वाहन को थाने में लाने से इनकार कर दिया है।

पिकअप वैन के ड्राइवर ने रवि रंजन यादव ने बताया कि राबड़ी आवास स्थित ऐश्वर्या राय के कमरे का ताला खोल सभी सामान को बाहर निकाला गया रावड़ी देवी ने चंद्रिका राय के आवास पर सभी सामान को पहुंचाने का आदेश दिया। फिलहाल दोनों के पास पुलिस जवान की ड्यूटी लगा दी गई है।

बेगूसराय: ठंड को देखते हुए अगले 3 दिनो तक स्कूल बंद रखने का आदेश : डीएम

बेगूसराय: ठंड को देखते हुए अगले 3 दिनो तक स्कूल बंद रखने का आदेश : डीएम

बेगूसराय : जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में ठंड में अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुए जिले के सभी प्राथमिक विद्यालय ,मध्य विद्यालय ,उच्च और उच्चतम माध्यमिक विद्यालयों को 30 दिसंबर से लेकर 1 जनवरी 2020 तक के लिए बंद कर दिया है । लेकिन विद्यालय के सभी शिक्षक विद्यालय के समय में गैर शैक्षणिक कार्य विद्यालय में करेंगे।

बेगूसराय और गया जिला में आज लंदन से भी अधिक ठंड रही

वही बेगूसराय सहित पूरे बिहार में ठंड कहर बरपा रही है। रविवार को सर्दी ने तो हद पार कर दिया है। बेगूसराय का न्यूनतम तापमान लंदन से भी कम दर्ज शाम में किया गया। बेगूसराय में आज रात 8:30 बजे में लंदन से भी अधिक सर्द हो गई है ।बीबीसी वेदर बुलेटिन के अनुसार रविवार लंदन का अधिकतम तापमान 8:30 बजे में 9 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रविवार को बेगूसराय का न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस शाम में दर्ज किया गया। वहीं गया में रविवार को पूरे राज्य में सबसे कम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

इसके अलावा पटना का न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रविवार को सुबह से ही ठिठुरन भरी ठंड का कहर जारी रहा। 2012 के बाद 29 दिसंबर 2019 को मौसम सबसे ज्यादा दिनभर सर्द रहा। यहां पर 7 सालों का रिकॉर्ड टूटा। बीते साल 29 दिसंबर को अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस था। जबकि न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस था। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आगे मौसम अभी और सर्द होने वाला है। दिन के मौसम में कभी हल्की धूप निकल सकती हैं। लेकिन मौसम काफी सर्द भरा ही रहेगा। वही 1 से 2 जनवरी को राज्य के कई शहरों में हल्की बारिश होने की आशंका है। बारिश होने के बाद फिर न्यूनतम तापमान में वृद्धि पूरी हो सकती है।

CAA / NRC को लेकर लगातार झूठ फैला रही विपक्ष : पूर्व गन्ना राज्यमंत्री अशोक महतो

CAA / NRC को लेकर लगातार झूठ फैला रही विपक्ष : पूर्व गन्ना राज्यमंत्री अशोक महतो

बेगूसराय बखरी : नागरिकता संशोधन कानून CAA/NRC के सर्मथन में भाजपा घर घर जाकर विपक्ष द्वारा फैलाये जा रहे झूठ …

Read more

सचिव पद पर कांटे की टक्कर में डा आलोक ने पवन सुमन को दी 21 मतों से पटकनी

सचिव पद पर कांटे की टक्कर में डा आलोक ने पवन सुमन को दी 31 मतों से पटकनी

बखरी, बेगूसराय: बखरी के शैक्षणिक संस्थान श्री विश्वबंधु पुस्तकालय का द्विवर्षीय आम चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हूआ. निर्वाचन पदाधिकारी भोला चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव में कुल 851 मतदाताओं में से 636 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया. उन्होनें बताया की अपने निर्धारित समय पर मतदान शुरु हूआ है.जो संध्या तीन बजे तक निर्धारित था.लेकिन मतदाताओं की लंबी कतार लगे रहने के कारण आधे घंटे देर साढ़े तीन बजे तक चला.प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न चुनाव में मतदान केंद्र के बाहर प्रत्याशी व उसके समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी रही.

वही ठंड होने के कारण दोपहर बारह बजे तक मतदान का प्रतिशत कम रहा.मतदाताओं के घर में रहने से प्रत्याशी के चेहरे पर मायुशी देखी गयी.इधर धुप खिलते ही मतदाताओं की भीड़ उमड़ने लगी.जिससे मतदान केंद्र के बाहर हुजूम जुटने लग गया.वही एसडीओपी ओम प्रकाश,थानाधयक्ष सह इंस्पेक्टर मुकेश कुमार पासवान ने पुलिस बल के साथ चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से कराये जाने को लेकर जायजा लेते देखे गये.जबकी मतदान केंद्र पर मनरेगा के कनिय अभियंता वेद प्रकाश,एएसआई मिथलेश तिवारी सहित पुलिस बल मौजुद थे.

मतदान समाप्ति के बाद संध्या चार बजे से मतगणना प्रारंभ हुई।

जिसमें उपाध्यक्ष पद पर भारत भूषण पोद्दार ने 158 मतों के भारी अंतर से जयशंकर जयसवाल को पराजित किया । कांटे की लड़ाई में सचिव के पद पर डा आलोक कुमार ने पवन सुमन को 21 मतों से पटकनी दी। कार्यसमिति के पद पर प्रिंस सिंह, सचिन केशरी और कविराज शर्मा ने जीत दर्ज की है।गिनती की शुरुआत पहले राउंड से हुयी तो शुरू से ही सचिव पद के प्रत्याशी डा आलोक आर्यन व पवन सुमन के बीच कांटे की टक्कर बनी रही है.जिससे मतगणना स्थल पर मौजूद समर्थकों में ऊहापोह की संभावनाएं बन गयी थी.

चुनाव पदाधिकारी भोला चौधरी ने जानकारी देते हुये बताया कि सचिव पद के उम्मीदवार डा आलोक आर्यन को 325 पवन कुमार सुमन को 306, उपाध्यक्ष पद के लिए भारत भुषण को 336, जयशंकर जयसवाल को 178, कुंदन कुमार केसरी को 105 जबकी कार्यसमिति सदस्य प्रिंस कुमार सिंह को 338 सचिन केसरी को 314 कविराज शर्मा को 264, अंकित सिंह को 218, राहुल कुमार को 184, मो शाहिद अख्तर को 99, मत प्राप्त कर विजय हुए हैं. इससे पूर्व अध्यक्ष के लिए डा विशाल कुमार व कोषाध्यक्ष पद पर कृष्ण मुरारी टिवड़ीवाल ने निर्विरोध जीत हासिल किये थे.

निर्वाचन अधिकारी श्री चौधरी से निर्वाचन प्रमाण पत्र लेने के बाद समर्थकों ने प्रत्याशी को फूल माला से लाद बैंड बाजे के साथ रंग गुलाल उड़ाते हुए पूरे बाजार का भ्रमण किया तथा मतदाताओं को शुक्रिया अदा कर आभार प्रकट किया।

पूरे निर्वाचन, मतदान व मतगणना प्रक्रिया को संपन्न कराने में निर्वाचन अधिकारी श्री चौधरी के अलावे संरक्षण समिति के संयोजक विष्णुदेव मालाकार, दीपक सिंह, प्रेम किशन मन्नु, सिया राम पासवान, सुधीर चौरसिया अदि का सहयोग रहा।