अलविदा 2019 : पाकिस्तान से अफगानिस्तान तक खूब हुई बेगूसराय की चर्चा

अलविदा 2019 : पाकिस्तान से अफगानिस्तान तक खूब हुई बेगूसराय की चर्चा

बेगूसराय : साल 2019 भी अन्य साल की तरह मंगलवार को समाप्त होने पर है। लोग नए साल के जश्न की तैयारी में डूब चुके हैं। लेकिन इन सबके बीच 2019 बेगूसराय को दुनिया भर में चर्चित कर गया। राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर, इतिहासकार रामशरण शर्मा और आजाद भारत की सबसे पहली रिफाइनरी के कारण यूं तो बेगूसराय लंबे काल से दुनिया को अपनी ओर आकर्षित करता रहा। लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव तथा खाद कारखाना और बरौनी रिफाइनरी के अब तक के सबसे बड़े विस्तारीकरण परियोजना के कारण बेगूसराय दुनियां का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल रहा।

लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रखर राष्ट्रवादी गिरिराज सिंह और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के चुनाव मैदान में आ जाने से देश भर में यह दक्षिण पंथ और वामपंथ की लड़ाई, राष्ट्रवाद बनाम देशद्रोह में बंटकर टॉप टेन सीट में शामिल हो गया। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिंदुस्तानी राष्ट्रवाद और हिंदुत्व को नीचा दिखाने के लिए दुनिया भर के मोदी विरोधी ताकतें और मुस्लिम संगठन एकजुट हो गए। जिसके कारण बेगूसराय हिंदुस्तान के कोने कोने से लेकर पाकिस्तान, सउदी अरब, ईरान, इराक, बंगलादेश, चीन और अमेरिका समेत कई अन्य देशों में काफी चर्चित हो गया। देश दुनिया की राजनीति ही नहीं, मीडिया को भी इसने आकर्षित किया। देश और दुनिया के तमाम मीडिया हाउस में रोज बेगूसराय की जमकर चर्चा हुई।

अचानक से सरकार विरोधी वक्ता के रूप में उमड़े कन्हैया के समर्थन में यहां जम्मू कश्मीर से उमर खालिद और शहला रशीद कन्हैया के लिए कैंपिंग करने आए। गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी तो पूरी टीम के साथ नामांकन से चुनाव तक लगातार डटे रहे। देशभर से साहित्यकारों, फिल्मकारों और मोदी विरोधी नेताओं का कन्हैया के लिए बेगूसराय आने की सब जगह चर्चा हुई। वहीं, गिरिराज सिंह की कमान खुद अमित शाह ने संभाल रखी थी और एनडीए की करीब तमाम नेता की नजर बनी हुई थी। हालांकि हिंदुत्व और मुस्लिमवाद के बीच कन्हैया को जितने वोट आए उससे अधिक वोट से गिरिराज से यहां से जीत हुई। इसके बाद भी यहां की चर्चा लगातार सुर्खियों में है।

बड़े बुजुर्गों भी कहते हैं कि इस लोकसभा चुनाव ने बेगूसराय को दुनिया भर में जितना चर्चित किया शायद कभी ऐसा नहीं देखा था। जिससे बेगूसराय की सीट देश के टॉप टेन सीट में शामिल हो सुर्खियों का बहुत बड़ा कारण बना है। अमरेंद्र कुमार अमर कहते हैं कि बेगूसराय की धरती पर कोहराम की कोलाहल से कोहिनूर लिखने की कवायद करने एक लड़का राजनीति में आया और उसके साथ नरेंद्र मोदी विरोधी शक्ति एकजुट होकर बेगूसराय में राष्ट्र विरोधी शक्ति को पराजित करने के लिए अनेकों हथकंडा का इस्तेमाल किया। देश-विदेश से मोदी विरोधी शक्तियां एकजुट होकर बेगूसराय कि धरती आई। जिसके कारण बेगूसराय लोकसभा की चर्चा दुनिया भर में होने लगी और अप्रत्याशित वोटों से राष्ट्रवादी ताकत को मिली जीत के बाद तो बेगूसराय की गूंज और जोर से दुनिया में गूंजी।

2019 में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेगूसराय को सात हजार करोड़ से अधिक के खाद कारखाना का तोहफा देकर उसका शिलान्यास किया, तो रिफाइनरी में पेट्रोलियम पेट्रोकेमिकल की स्थापना का मार्ग प्रशस्त करने के लिए कई यूनिटों की स्थापना का शिलान्यास किया। यह बेगूसराय के आर्थिक और सामाजिक परिदृश्य को बदलने वाले इन दोनों परियोजना में काम करने तथा मशीनरी के लिए दुनिया के कई प्रगतिशील देशों का बेगूसराय सेे जुड़ाव होना भी चर्चित करने का एक बड़ा कारण रहा।

CDS पर राजनीति: कांग्रेस बोली, इसलिए मोदी सरकार ने की बिपिन रावत की नियुक्ति

CDS पर राजनीति

नई दिल्ली : चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ (सीडीएस) की नियुक्ति पर सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस ने सीडीएस के तौर …

Read more

डॉ रमण बने अध्यक्ष व डॉ विवेक बने सचिव

डॉ रमण बने अध्यक्ष व डॉ विवेक बने सचिव

बखरी: राष्ट्रीय कवि संगम के बखरी इकाई का गठन मंगलवार को बखरी के डा0रमण झा के आवास पर आयोजित बैठक में की गई । जिला अध्यक्ष प्रभाकर कुमार राय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बखरी प्रखंड इकाई के जिला अध्यक्ष डा0रमण कुमार झा, संरक्षक अरुण कुमार सिंह, मार्गदर्शक अजय कुमार कुमार साह, उपाध्यक्ष कन्हैया लाल साह, सचिव डा0 विवेक कुमार, महासचिव कृष्णा मुरारी, कार्यक्रम प्रभारी कविराज, कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार, मीडिया प्रभारी राजन कुमार मनोनीत किये गए ।

नागरिकता कानून को बना दिया सब हौआ है, कान सलामत अपनी जगह पर ढूंढ रहा सब कौआ है….राष्ट्रीय कवि संगम की बखरी इकाई का गठन

इस अवसर पर दूसरे सत्र में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया । जेएनयू के छात्र कवि सत्यम भारती ने अपनी कविता ” मैं जुल्मों की रवानी, अमीरों की मनमानी लिखता हूँ, मेहनते तख्त से कामयाबी की कहानी लिखता हूँ, मैं शहीदों की जवानी भगत की कुर्बानी लिखता हूं” इस पर खूब तालियां बटोरी । कवि सुंदरम गांधी ने “सुबह से शाम दिसम्बर है बड़ा बदनाम दिसम्बर है कि तेरा नाम दिसम्बर है कि मेरा नाम दिसम्बर है”।

वरिष्ठ कवि प्रफ्फुल चंद्र मिश्रा कि कविता “नागरिकता कानून को बना दिया सब हौआ है, कान सलामत अपनी जगह पर ढूंढ रहा सब कौआ है । वहीं बाल कवि केशव प्रभाकर ने “दौलत और इज्जत को तौला जा नहीं सकता, जैसे बिना चावी के ताले को खोला जा नहीं सकता”। संस्था के सदर प्रखंड के अध्यक्ष सह बाइट कम्प्यूटर के निदेशक संजय कुमार सिंह ने अपनी रचना “धरती पर स्वर्ग अगर कहीं है तो वह बखरी सलोना है यहां पर दुर्गा मां उजान बाबा बहुरा मामा है…

देवनीति राय ने “हरा समंदर गोपीचन्दर बोल मेरी मच्छली कितना पानी” सुनाकर ठंढी में गर्मी ला दिया । कवि सम्मेलन में महासचिव राणा कुमार सिंह, डा0 सुमन कुमार, कन्हैया लाल साह आदि ने कविता पाठ किया । अध्यक्ष प्रभाकर कुमार राय ने कमिटी की घोषणा करते हुए साहित्य व संस्कृति को आगे गति देने का आह्वान किया । नव मनोनीत पदाधिकारी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया जबकि नव मनोनीत अध्यक्ष डा रमण कुमार झा ने कवियों को चादर से सम्मानित किया । संचालन कवि संजय कुमार सिंह ने किया ।

पैन को आधार से जोड़ने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2020 तक बढ़ी

पैन को आधार से जोड़ने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2020 तक बढ़ी

नई दिल्ली : केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने पैन को आधार से जोड़ने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर मार्च 2020 कर दिया है। इससे पहले यह तारीख आज यानी 31 दिसंबर 2019 थी। सीबीडीटी ने अपने ट्वीट के ज़रिए जानकारी दी है कि आयकर अधिनियम 1961 की धारा 139 (ए)(ए) की उप -धारा दो के तहत पैन को आधार के साथ जोड़ने की अंतिम तिथि को 31 दिसंबर 2019 से बढ़ाकर 31 मार्च 2020 की गई है।

यह आठवीं बार है जब सीबीडीटी ने आधार के साथ पैन को जोड़ने की समयसीमा को बढ़ाया है। पिछले साल सितंबर में उच्चतम न्यायालय ने केंद्र सरकार की आधार योजना को संवैधानिक रूप से वैध करार दिया था।

भाजपा ग्रामीण मंडल की बैठक आयोजित

भाजपा ग्रामीण मंडल की बैठक आयोजित

बखरी (बेगुसराय) सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के सलौना बड़ी ठाकुरबाड़ी में भाजपा ग्रामीण मंडल की एक बैठक आयोजित किया गया.नवनिर्वाचित …

Read more

पोशाक राशि का वितरण

पोशाक राशि का वितरण

बखरी (बेगूसराय) -बाल विकास परियोजना विभाग के निदेश पर बखरी नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर आठ इस्माइल नगर रविदास टोला में सोमवार को आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या-42 पर पोशाक राशि का वितरण किया गया। सेविका नूतन कुमारी ने पोशक क्षेत्र के नामांकित तीन से छह वर्ष के चालीस बच्चों के अभिभावकों को 400-400 रूपया पोशाक राशि दी। मौके पर वार्ड पार्षद उमेश रजक,विकास मित्र संघ के नगर अध्यक्ष विपिन कुमार राम,बेबी देवी,सबरूण खातून,हदीशा खातून,नीतू देवी,रंजू देवी,चांद बेगम,जन्नति खातून,शबनम खातून आदि मौजूद थे।

वही अपने वार्ड क्षेत्र के दो आगनवाङी केन्द्र में तीन से छह साल के बच्चों के बीच “पोशाक राशि” का वितरण वार्ड पार्षद नीरज नवीन ने की ।