ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे ,3 दोस्तों के हाथों में देश की सुरक्षा, कभी क्लासमेट थे, अब सेनाओं के चीफ बनकर करेंगे सेवा

भारत के आर्मी जर्नल बिपिन रावत के बाद अब नियुक्ति हुई है , लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नारवाड़े की । इस कार्य को संभालने के लिए 31 दिसंबर की तिथि तय हुई है। इसके साथ एक ऐसा संयोग बन रहा है जिसमें देश का भार तीन दोस्तों पर आ जायेगा।

जानते है वह तीन दोस्त कौन हैं

वायुसेना प्रमुख राकेश कुमार सिंह बधुरिय, नौ सेना प्रमुख कर्मवीर, और आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नारवाड़े। आपको बता दें कि इन तीनो ने एन.डी.ए के 56 वें बैच में एक साथ पढ़ाई खत्म करी है। इन तीनों ने अपनी पढ़ाई 1976 में एक साथ खत्म करके अपनी पोस्ट पर लग गए थे। 1980 में यह कमान संभालने लगे थे। 31 मई 2019 में कर्मबीर देह के 24वे नेवी चीफ अफसर बन गए। और राकेश सिंह भाधुरिया 26 सितबर 2019 को  26वे एयर फोर्स के चीफ नियुक्त करे गए और इस ही क्रम को आगे बढ़ाते हुए हम कह सकते हैं कि 31 दिसंबर को आर्मी चीफ मनोज मुकुंद कमान संभालने के लिए तैयार है। अब यह तीनों एक साथ फिर से एक ऐसे मुकाम पर है जहां पर देश को इनकी सख्त जरूरत है।