बिहार की कड़कती ठंड ने ली 36 कि जान, आने वाले दिन में भी नहीं थमेगा ठंड का तांडव

बिहार : सर्द हवा के दिशा में परिवर्तन आने की वजह से देश के कई हिस्सों में मौसम ठंड को लेकर काफी खराब हो चुका है , ऐसे में सोमवार की सुबह काफी धुंद देखने को मिल रही है, भारत के उत्तर राज्य में भारी बर्फ बारी के कारण यह मंजर सामने आया है।

कोहरे और शीत लहर का प्रकोप बखूबी जारी है

बीते तीन दिन के भीतर 50 से ऊपर की संख्या में लोगों को अपनी जान से हाथ गवाना पड़ा है। बिहार में बीते दिनों में 36 का आंकड़ा छू चुका है , ठंड से होने वाली मौत आने वाले समय मे बढ़ सकती है क्योंकि 2020 के शुरुआत दिनों में बारिश के आसार है। भारत के राज्यों में जिससे ठंड और बढ़ेगी। झारखंड में 6 लोगो के मरने की खबर है। राजस्थान में पारा -3 डिग्री पहुंच हुआ है जबकि मध्य प्रदेश के अमरकंटक में 0 डिग्री छू चुका है।

इस कोहरे और ठंड के चलते रास्ते सही से खुल नहीं पा रहे है। जिससे हवाई यात्रा में दखल आयी है और साथ ही उत्तर की ट्रेनें भी रद्द हुई है। ऐसे में यात्रियों के लिए भी मुसीबत आन खड़ी है । साल के शुरुआती दिन में बारिश के साथ साथ ओले पड़ने के भी आसार है। दक्षिण पूर्वी और मध्य में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है जिससे बारिश होने के आसार हैं।