सचिव पद पर कांटे की टक्कर में डा आलोक ने पवन सुमन को दी 21 मतों से पटकनी

बखरी, बेगूसराय: बखरी के शैक्षणिक संस्थान श्री विश्वबंधु पुस्तकालय का द्विवर्षीय आम चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हूआ. निर्वाचन पदाधिकारी भोला चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव में कुल 851 मतदाताओं में से 636 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया. उन्होनें बताया की अपने निर्धारित समय पर मतदान शुरु हूआ है.जो संध्या तीन बजे तक निर्धारित था.लेकिन मतदाताओं की लंबी कतार लगे रहने के कारण आधे घंटे देर साढ़े तीन बजे तक चला.प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न चुनाव में मतदान केंद्र के बाहर प्रत्याशी व उसके समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी रही.

वही ठंड होने के कारण दोपहर बारह बजे तक मतदान का प्रतिशत कम रहा.मतदाताओं के घर में रहने से प्रत्याशी के चेहरे पर मायुशी देखी गयी.इधर धुप खिलते ही मतदाताओं की भीड़ उमड़ने लगी.जिससे मतदान केंद्र के बाहर हुजूम जुटने लग गया.वही एसडीओपी ओम प्रकाश,थानाधयक्ष सह इंस्पेक्टर मुकेश कुमार पासवान ने पुलिस बल के साथ चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से कराये जाने को लेकर जायजा लेते देखे गये.जबकी मतदान केंद्र पर मनरेगा के कनिय अभियंता वेद प्रकाश,एएसआई मिथलेश तिवारी सहित पुलिस बल मौजुद थे.

मतदान समाप्ति के बाद संध्या चार बजे से मतगणना प्रारंभ हुई।

जिसमें उपाध्यक्ष पद पर भारत भूषण पोद्दार ने 158 मतों के भारी अंतर से जयशंकर जयसवाल को पराजित किया । कांटे की लड़ाई में सचिव के पद पर डा आलोक कुमार ने पवन सुमन को 21 मतों से पटकनी दी। कार्यसमिति के पद पर प्रिंस सिंह, सचिन केशरी और कविराज शर्मा ने जीत दर्ज की है।गिनती की शुरुआत पहले राउंड से हुयी तो शुरू से ही सचिव पद के प्रत्याशी डा आलोक आर्यन व पवन सुमन के बीच कांटे की टक्कर बनी रही है.जिससे मतगणना स्थल पर मौजूद समर्थकों में ऊहापोह की संभावनाएं बन गयी थी.

चुनाव पदाधिकारी भोला चौधरी ने जानकारी देते हुये बताया कि सचिव पद के उम्मीदवार डा आलोक आर्यन को 325 पवन कुमार सुमन को 306, उपाध्यक्ष पद के लिए भारत भुषण को 336, जयशंकर जयसवाल को 178, कुंदन कुमार केसरी को 105 जबकी कार्यसमिति सदस्य प्रिंस कुमार सिंह को 338 सचिन केसरी को 314 कविराज शर्मा को 264, अंकित सिंह को 218, राहुल कुमार को 184, मो शाहिद अख्तर को 99, मत प्राप्त कर विजय हुए हैं. इससे पूर्व अध्यक्ष के लिए डा विशाल कुमार व कोषाध्यक्ष पद पर कृष्ण मुरारी टिवड़ीवाल ने निर्विरोध जीत हासिल किये थे.

निर्वाचन अधिकारी श्री चौधरी से निर्वाचन प्रमाण पत्र लेने के बाद समर्थकों ने प्रत्याशी को फूल माला से लाद बैंड बाजे के साथ रंग गुलाल उड़ाते हुए पूरे बाजार का भ्रमण किया तथा मतदाताओं को शुक्रिया अदा कर आभार प्रकट किया।

पूरे निर्वाचन, मतदान व मतगणना प्रक्रिया को संपन्न कराने में निर्वाचन अधिकारी श्री चौधरी के अलावे संरक्षण समिति के संयोजक विष्णुदेव मालाकार, दीपक सिंह, प्रेम किशन मन्नु, सिया राम पासवान, सुधीर चौरसिया अदि का सहयोग रहा।