मानव श्रृंखला को लेकर जागरूकता रैली

बखरी(बेगूसराय): दहेज प्रथा व बाल विवाह के विरोध में 21 जनवरी को राज्यव्यापी मानव श्रृंखला की सफलता को लेकर प्रखंड शिक्षकों के द्वारा बाईक रैली निकला गया.प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार पाण्डे व शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार दिनकर ने हरी झंडी दिखाकर बाईक सवार शिक्षकों को रवाना किये.जो अनुमंडल चौक सहित पूरे मार्केट का भ्रमण किया.मौके पर प्रेम किशन मन्नू,इरफान खान,प्रेम पोद्दार,बसंत कुमार,दिलीप कुमार,चंद्रजीत यादव आदि शामिल थे.दुसरी और प्राथमिथ स्वास्थय केंद्र के स्वास्थ्यकर्मियों ने सोमवार को बीडीओ अमित पांडे व चिकित्सा पदाधिकारी डा.एमपी चौधरी के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली.प्रखंड मुख्यालय से निकली .

जागरूकता रैली में आशा,आशा फैसिलिटेटर व स्वास्थ्यकर्मियों ने लोगों को 21 जनवरी को दहेज प्रथा व बाल विवाह के खिलाफ मानव श्रृंखला में भाग लेने की अपील किया. आशा व स्वास्थय कर्मियो द्वारा स्लोगन की तख्तियां लेकर नारे लगाते हुए प्रखंड मुख्यालय से निकली रैली शकरपुरा ,बखरी बाजार होते हुए सलौना तक पहुंची.बीडीओ अमित पांडे ने बताया कि मानव श्रृंखला की सफलता को लेकर प्रतिदिन अलग-अलग विभाग के कर्मियों द्वारा पदयात्रा व रैली निकाली जा रही है.मालुम हो कि बखरी में मानव श्रृंखला 14 किमी में बनेगा.इसके लिए 28 हजार मानव बल की आवश्यकता है. बीडीओ ने बताया कि तैयारी के मुताबिक इससे भी अधिक भीड़ जुटने की उम्मीद है.रैली में परिवर्तन पदाधिकारी प्रभाशीष कुमार,बीसीएम सुमन कुमार,प्रभात कुमार,हीरा लाल, मृत्युंजय कुमार,डा.कलाम,डा.अरूण सहित सभी आशा व स्वास्थ्यकर्मी शामिल थे.