बढ़ी बोरसी में बोरसी के सहारे कट रही है पूरी रात

बेगूसराय: कन कनी बढ़ने से तापमान काफी नीचे चला गया है। आधी रात के बाद लगभग 4 डिग्री सेल्सियस तक तापमान जाने से आम जनजीवन काफी अस्त-व्यस्त हो गया है। ऐसे में भी सैकड़ों लोग अपनी झुग्गी झोपड़ियों में रहकर रात बिता रहे हैं । खासकरकरके रेलवे स्टेशन के आस पास ,बस स्टैंड,लोहियानगर उपरी पुल के नीचे तथा लोहियानगर रेलवे केविन के उत्तर एवं दक्षिण दोनों तरफ रहने वाले सैकड़ों गरीब लोग ठंड में दुबककर बच रहे हैं। लोहियानगर एनएच 31 बलिदानी दुर्गा मंदिर के उत्तरी झुग्गी बनाकर रहने वाले दर्जनों लोगों ने बताया कि शाम में 8 बजे तक किसी तरह आग व अलाव के सहारे समय कट जाता है। लेकिन रात में कन कनी बढ़ने के साथ ही समय काटना मुश्किल हो जाता है ।दर्जनों परिवार स्टेशन के खुले परिसर में ही कंबल रजाई शरीर में लपेटकर रात बिताने को बाध्य हैं।

लोहियानगर रेलवे गुमती के बगल में सैकड़ों परिवार काट रहे हैं जीवन

लोहियानगर रेलवे गुमती के दक्षिण व उपरी पुल के नीचे लगभग 6 दर्जन गरीब परिवार रह रहे हैं ।उनमें से कई लोग तंबू बनाकर तो कई प्लास्टिक का बोरा का तिरपाल लगाकर इस कनकनी ठंड से बचने के लिए आशियाना बना रखे है। लेकिन रात 9 बजे के बाद समय काटना मुश्किल हो जाता है। इनकी सुध लेने वाला भी कोई नहीं है ।शाम में अलावा अन्य जलावन गर्मी का अहसास दिलाते हैं ।यहां रह रहे राम जी ,मोहन व अन्य लोगों ने बताया कि बोरसी के सहारे रात में समय काटते हैं। वह भी आधी रात के बाद जवाब बोरसी दे देता है।