तीसरे दिन भी राबड़ी के आवास के बाहर सड़क पर खड़े रहें बहू ऐश्वर्या के समान से लदे वैन,चंद्रिका राय ने थाने में दी शिकायत

बिहार:लालू प्रसाद यादव का परिवार अभी भी घरेलू हिंसा का शिकार बना हुआ है उनके घर पर आए दिन नए नए तरह के विवाद सामने आ रहे है पहले उनके बेटे तेजप्रताप यादव के तलाक का मामला था। इस मामले पर कोर्ट ने फैसला भी दे दिया था, पर कुछ सुनवाई अभी बाकी है। इस बार उनकी बहू ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है राबड़ी देवी के खिलाफ।

इस शिकायत में उन्होंने बताया है कि राबड़ी देवी ने ऐश्वर्या का सामान रूम से अपने सुरक्षा कर्मियों द्वारा बाहर फेंक दिया उसके बाद दो पिक उप वैन बुलवाई और उनमे इस समान को भर दिया गया।और फिर यह आदेश दिया की अब यह समान चंद्रिका राय के घर पर भेज दो। इस मसले को ऐश्वर्या के पिता ने लिखित शिकायत के तौर पर दर्ज करा है । पर देर रात होने के कारण पुलिस इस पर कोई कार्यवाही नही कर सकी।

आपको बता दें कि इस दौरान लालू जी का परिवार भाषा के काफी निचले स्तर पर पहुंच चुका है,  बीते 16 दिसंबर को घरेलू हिंसा विवाद के बाद चन्द्रिका यादव यानी ऐश्वर्या के पिता ने राबड़ी देवी को ” जाहिल” तक कह डाला था। उन्होंने कहा कि अपनी बेटी लालू के परिवार में भेजना मेरी सबसे बड़ी भूल थी, और तेज प्रताप लड़का “पागल” है।

इस समय खूब आरोप और प्रत्यारोप लग रहे हैं, जो थमने का नाम नहीं ले रहे है। और 26 दिसंबर को ताला तोड़कर राबड़ी देवी ने सारा ऐश्वर्या का सामान बाहर निकलवा दिया। इस समान के बाहर निकाल देने की प्रक्रिया को चंद्रिका ने बताया कि लालू परिवार ने हमें समझ क्या रखा है अगर समान भेजना ही था तो सूचना देकर दंडाधिकारी की देख रेख में भेजते। उन्होंने बताया कि ऐश्वर्या के बहुमूल्य समान भी चोरी हो गयें है।

फिलहाल अब बहु ऐश्वर्या का सामान कहाँ रहेगा इसका फैसला अभी नहीं हुआ है, और वाहन चालको को चंद्रिका राय के समर्थकों ने खदेड़ कर भगा दिया है। पुलिस ने भी इस वाहन को थाने में लाने से इनकार कर दिया है।

पिकअप वैन के ड्राइवर ने रवि रंजन यादव ने बताया कि राबड़ी आवास स्थित ऐश्वर्या राय के कमरे का ताला खोल सभी सामान को बाहर निकाला गया रावड़ी देवी ने चंद्रिका राय के आवास पर सभी सामान को पहुंचाने का आदेश दिया। फिलहाल दोनों के पास पुलिस जवान की ड्यूटी लगा दी गई है।