BSNL Recharge Plan 2025 : क्या आप भी जियो और एयरटेल के महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान हो चुके हैं तो यह खबर आपको खुश कर सकती है. दरअसल, देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने यूजर्स को लुभाने के लिए आए दिन एक से बढ़कर एक प्लान पेश करती रहती है. इसी बीच BSNL ने 90 दिनों की वैलिडिटी वाला एक प्लान पेश किया है.
Rs. BSNL का 439 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
बता दे की BSNL 500 रुपये से कम कीमत में 90 दिन की अवधि वाला प्रीपेड प्लान यूजर्स को ऑफर करता है. BSNL का 439 रुपये का प्लान एक STV (स्पेशल टैरिफ वाउचर) है और ग्राहक को पूरी अवधि के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS मिलता है. ध्यान रहे इसमें कोई डेटा नहीं दिए जाते, लेकिन जब भी आपको डेटा की जरूरत हो, आप डेटा वाउचर के साथ रिचार्ज कर सकते हैं.
इन्हीं सस्ता रिचार्ज प्लान की वजह से BSNL देश की प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो और एयरटेल के यूजर्स को अपने नेटवर्क में जोड़ने में कामयाब रही है. किसी भी निजी टेलीकॉम कंपनी के पास अपने यूजर्स के लिए इतने सस्ते में 90 दिनों के प्रीपेड प्लान उपलब्ध नहीं है. एक बार जब BSNL 4G सर्विस शुरू कर देगा, तो टेलीकॉम कंपनी भारतीय मार्केट में ऐसे प्लान्स के साथ प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के लिए एक गंभीर प्रतिस्पर्धा पेश करेगी.