बुद्धि, सफलता और पैसा सबकुछ देंगी मां सरस्‍वती, बसंत पंचमी पर कर लें ये काम…

सुमन सौरब
2 Min Read

Basant Panchami 2025 : जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि आज 2 फरवरी रविवार को देशभर में धूमधाम से बसंत पंचमी का त्यौहार मनाया जा रहा है. इस दिन पूजा के दौरान हर कोई मां शारदे से कुछ न कुछ मांग करता है. ऐसे में आज के इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि बसंत पंचमी के दिन मां शारदे की किस विधि से पूजा करने पर बुद्धि, सफलता और पैसा सबकुछ मिलेगी…

आपको बता दें कि बसंत पंचमी के दिन माँ सरस्वती की पूजा करने पर खूब लाभ मिलता है. आप अक्षत, दीप, नैवेद्य, पीले रोली, पीले चंदन से माँ शारदे की पूजा करें. आज बसंत पंचमी के दिन मां शारदे को मीठे व्‍यंजनों का भोग लगावे, उन्‍हें पीले फूल चढ़ाएं. साथ ही माँ सरस्वती के मंत्र का जप करें, इससे निश्चित तौर पर मां सरस्वती की कृपा प्राप्ति होगी…

विशेषतौर पर स्टूडेंट, लेखन, शिक्षण और कला क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए तो बसंत पंचमी का दिन खास होता है. उन्‍हें इस दिन माँ शारदे का आशीर्वाद लेने के लिए पूजा-दान जरूर करना चाहिए. साथ ही बसंत पंचमी के दिन गंगा स्‍नान करना बेहद पुण्‍यदायी माना गया है….

सबसे जरूरी बात हिंदू धर्म में हर खास मौके और त्‍योहार पर पवित्र गंगा नदी में स्‍नान करने और दान करने का बहुत महत्‍व है. इससे जीवन में सुख-समृद्धि आती है. इसीलिए आज बसंत पंचमी के खास शुभ अवसर पर आप दान करके विशेष लाभ पा सकते हैं….

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।