Post Office Scheme : पत्नी के साथ मिलकर करें निवेश, हर माह मिलेंगे 9250 रुपये की पेंशन

Post Office Scheme : नया साल आने को महज कुछ ही दिन बाकी रह गया है। ऐसे में आज के इस आर्टिकल में आपको पोस्ट ऑफिस के एक ऐसी शानदार स्कीम के बारे में बताएंगे, जहां आप अपने पत्नी के साथ मिलकर ज्वाइंट खाता खुलवाकर निवेश कर मंथली पेंशन पा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं क्या है स्कीम का नाम और कैसे करना होगा निवेश….

अगर आप भी अपने बचत के पैसों को किसी सुरक्षित जगह निवेश करने की सोच रहे हैं, जहां आपको खूब रिटर्न मिलेगा तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम बेस्ट ऑप्शन रहेगा। बता दें कि पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम निवेश के लिहाज से काफी सुरक्षित है। इसमें निवेश करने पर आपको किसी भी प्रकार के जोखिमों के खतरों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

बता दें कि पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम में वर्तमान समय में 7.4% की ब्याज दर मिल रही है। इस स्कीम में आप कम से कम 1 हजार निवेश कर सकते हैं। स्कीम में खाता खुलवाने के लिए आपको 2 विकल्प मिलते हैं। पहला ये की आप सिंगल खाता खुलवा सकते हैं। जबकि, दूसरा विकल्प में पत्नी के साथ मिलकर ज्वाइंट खाता खुलवा सकते हैं। अगर आप अपना सिंगल अकाउंट खुलवाते हैं तो उसमें आप अधिकतम 9 लाख तक निवेश कर सकते हैं। जबकि, ज्वाइंट अकाउंट में अधिकतम 15 लाख तय की गई है।

ऐसे में अगर आप पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में सिंगल अकाउंट खुलवाकर 9 लाख निवेश करते हैं तो आपको निवेश पर मंथली ₹5,550 की पेंशन प्राप्त होगी। जबकि, पत्नी के साथ मिलकर ज्वाइंट अकाउंट में 15 लाख तक का निवेश करते हैं तो आपको मंथली ₹9,250 की पेंशन प्राप्त होगी। इस स्थिति में सालाना 1.11 लाख की ब्याज मिलेगी। यहां आपको 5 सालों की लॉक-इन अवधि मिलती है।